Monday, August 25, 2025

Dhansheee verma ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी! “शुगर डैडी” वाला टी-शर्ट देख हुई थी भावुक

Must read

Dhansheee verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तालाक साल 2025 का हाइलाइट बन गया था. वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान युजवेंद्र चहल का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जिसमें उन्होंने टी-शर्ट पर लिखा था -” Be your own sugar Daddy”. बाद में चहल ने बताया कि यह बताया कि वह धनश्री के लिए आखिरी मैसेज था वहीं अब इस घटना पर धनश्री ने कमेंट करते किया है और बताया कि वह दिन उनके लिए बहुत इमोशनल था.

Dhansheee verma (photo credit -google)

धनश्री वर्मा ने “शुगर डैडी” वाला टी-शर्ट पर दिया रिएक्शन

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने हाल ही में के शो में नज़र आई और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर बात करते दिखी. धनश्री ने बताया कि कैसे उनकी शादी और तलाक ने उन्हें एक आइडेंटिटी में बांध रखा है. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, अफवाहों और अनगिनत अटकलों का सामना होने के बाद भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और खुद को खड़ा करने की एक बार फिर हिम्मत की है.

Dhansheee verma (photo credit -google)

इस बातचीत में धनश्री वर्मा ने बहुत से मुद्दों पर बात की जैसे कि कैसा लगता है जब आपकी पर्सनल लाइफ में राष्ट्रीय न्यूज बन जाती है? उन्होंने एक इंटरव्यू में पब्लिक जजमेंट और वायरल कंट्रोवर्सी की भी सच्चाई का जिक्र किया. वहीं अब तालाक के बाद दर्द प्यार और हीलिंग से डासंर और क्रिएटर बनने का सफर भी इसी इंटरव्यू में बताया.

शुगर डैडी वाले टी शर्ट पर धनश्री ने दिया रिएक्शन

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के अलगाव के बाद हाल ही में धनश्री वर्मा ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, कोर्ट हियरिंग के दौरान चहल ने एक टी शर्ट पहनी थी जिसमें लिखा था -” Be your own sugar Daddy” . बाद में चहल ने बताया कि उन्होंने यह टी-शर्ट पहना था धनश्री को संदेश देने के लिए और यह उनका धनश्री को आखिरी संदेश था. अब कोरियोग्राफर और डिजिटल क्रिएटर धनश्री वर्मा ने इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा है कि वह दिन उनकी लिए बहुत ही इमोशनल था.

Dhansheee verma (photo credit -google)

धनश्री वर्मा ने बताया कि जब युजवेंद्र चहल ने कोर्ट में ” Be your own sugar Daddy” टी-शर्ट पहनी तो उन्हें बड़ा झटका लगा और वह हैरान रह गई. उन्होंने कहा कि इस कंट्रोवर्सी से पहले ही उन्हें अंदाजा था कि लोग उन्हें ही दोषी ठहराएंगे. वहीं चहल ने इस पर सफाई देते हुए कहा उन्होंने मजाक में कहा -” अरे भाई. व्हाट्सएप कर देता…. टी शर्ट क्यों पहनी थी. धनश्री ने आगे बताया कि उस पल उन्होंने टूटने के बजाय यह फैसला किया कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगी और अपने लाइफ में आगे बढ़ेगी.

गरिमा और सम्मान को बनाए रखना बेहद जरूरी है : धनश्री

धनश्री वर्मा ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि औरतों पर समाज के दबाव को लेकर धनश्री ने कहा कि वह समझौता करें और शादी को किसी भी हाल में बनाएं रखें . सुनवाई के दौरान उनके रिश्ते की यादें आंखों के सामने घूम रही थी और एक ऐसी इंसान के तौर पर जिसने हमेशा यह भी कहा कि ऐसे हालात में इंसान का बर्ताव ही उसकी असली शख्सियत दिखाता है.

Dhansheee verma (photo credit -google)

चहल ने भले ही माना कि यह टी-शर्ट दरअसल, धनश्री के लिए आखिरी मैसेज है लेकिन धनश्री ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने तलाक के दौरान भी गरिमा और सम्मान को बनाए रखना बेहद जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि वह बेवजह की ड्रामे में पड़ने से अच्छा मैच्योरिटी को चुनना पसंद करेंगी.

धनश्री ने बताया कि -” मैं पारिवारिक मूल्यों या उनके पारिवारिक मूल्यों को आहत नहीं पहुंचाना चाहती हूं लेकिन अगर आप किसी से अलग हो रहें हैं तो ऐसे में उनका अपमान नहीं करना चाहिए. बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे और साल 2025 में अलग होने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article