Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश कर दिया है.25-26 मार्च साल 2025 में एक लाख करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ इससे महत्वपूर्ण जानी को साझा करेंगे और इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि Delhi Budget 2025 में आम आदमी के लिए क्या कुछ खास है –
Delhi Budget 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
भारतीय जनता पार्टी (Bjp) की नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने 26 साल के अंतराल के बाद विधानसभा में अपना बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया, जिसमें विकास, बिजली, स्वच्छता, सड़क और पानी जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

मुख्यमंत्री ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह खराब अर्थव्यवस्था के बावजूद दिल्ली के विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है.तो आइए जानते हैं Delhi Budget 2025 से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें –
विकास के लिए बड़ा आवंटन-
बजट में विकास कार्यों के लिए बड़ा आवंटन किया गया है.
बिजली और पानी की व्यवस्था–
बजट में बिजली और पानी की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं शामिल की गई है.
स्वच्छता और साफ-सफाई–
Delhi Budget 2025 में स्वच्छता और साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की गई हैं.
सड़कों का विकास-
बजट में सड़कों के विकास के लिए बड़ा आवंटन किया गया है.
महिला समृद्धि योजना-
बजट में महिला समृद्धि योजना के तहत 5,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

यमुना नदी की सफाई-
बजट में यमुना नदी की सफाई के लिए 9,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
झुग्गी-झोपड़ियों का विकास-
बजट में झुग्गी-झोपड़ियों और जेजे क्लस्टरों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
सुरक्षा को बढ़ावा-
बजट में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शामिल की गई हैं.

शिक्षा को बढ़ावा-
बजट में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शामिल की गई हैं.
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना–
बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं शामिल की गई है.
बजट के दौरान आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा–
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट (Delhi Budget 2025) प्रस्तुत किया है, जिसमें बिजली, सड़क, पानी और संपर्क सहित 10 प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है.उन्होंने इस बजट को ऐतिहासिक बताया और पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार का दौर समाप्त हो गया है.

इस बजट में कई बड़े वादे किए गए हैं, लेकिन इन्हें पूरा करने की राह आसान नहीं होगी. बजट में महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, साथ ही 500 करोड़ रुपये से सीवेज सिस्टम को सुधारने का प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ें:Ayodhya पर CM Yogi ने दिया बड़ा बयान,कहा -” सत्ता गंवानी भी पड़ी तो कोई समस्या नहीं….”