Sunday, December 7, 2025

Deepak हत्याकांड में शामिल गौ तस्कर, राहिम का गोरखपुर पुलिस ने किया एनकाउंटर!

Must read

Deepak:उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में NEET छात्र दिपक गुप्ता हत्याकांड के बाद योगी एक्शन मोड में आ गए है. योगी आदित्यनाथ कि पुलिस ने गौ तस्करो पर एक्शन तेज कर दिया हैं. बता दें कि हत्याकांड में आरोपी पशु तस्कर रहीम का उत्तरप्रदेश पुलिस में हाफ एनकाउंटर कर दिया है. एनकाउंटर के दौरान रहीम के पैर में गोली है. पुलिस में अब तक इस मामले में कुल 4 लोगों कों गिरफ्तार कर चुकी है.

Deepak (photo credit -google)

गोरखपुर कुशीनगर जॉइंट ऑपरेशन से हुआ हाफ एनकाउंटर

गोरखपुर हत्याकांड में गोरखपुर कि पिपराइच पुलिस और कुशीनगर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए गौ तस्कर रहीम कों पकड़ने के फिराक में थी. पुलिस कों देखते ही रहीम भागने लगे तथा पुलिस से मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ में आरोपी रहीम के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया. आपको बता दें कि पुलिस ने अब तक कुल चार लोगों कि गिरफ़्तारी कर चुकी है.

Deepak (photo credit -google)

गोरखपुर पुलिस रहीम कों गिरफ्तार किया वों कौन है?

गोरखपुर पिपराइच पुलिस व कुशीनगर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन से गिरफ्तार हुआ रहीम गौ तस्कर है. रहीम प्रशाशन के नाक के पीछे से बहुत दिनों से पशु तस्करी करता था. पूर्व में कई बार ये जेल भी जा चूका है. रहीम का मनोबल बढ़ चूका था. राहिम कुशीनगर के दुर्गापट्टी इलाके का रहने वाला था. रहीम बलराम गोरखपुर बस्ती समेत कई इलाकों में पशु तस्करी का काम बहुत दिनों से कर रहा है. यह मना जा रहा हैं कि दिपक गुप्ता हत्याकांड में रहीम मुख्य रूप से शामिल है.रहीम बिहार के गोपालगंज पशु तस्कर गैंग के साथ भी जुड़ा था. रहीम के कनेक्शन से ही गोपालगंज पशु तस्कर गैंग गोरखपुर में भी एक्टिव हुआ था.

गोरखपुर में NEET छात्र दिपक गुप्ता कि हत्या क्यों हुई

दिपक गुप्ता NEET की तैयारी करने वाला एक छात्र था जिसकी हत्या कर दी गयी. आपको बता दें कि दिपक गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगलधुसड़ में NEET कि तैयारी कर रहा था. दीपाक मात्र 19 वर्ष का था. दरअसल मामला सोमवार रात के करीब 12 बजे का है जब पशु तस्कर कि एक टीम गांव में घुस गयी जिससे हंगामा मच गया. पशु तस्कर जब अपने गाड़ियों में भर के पशु कों लें जा रहें थे तभी शोर सुनकर दिपक उनके पीछे भागा कुछ दूर बाद तस्करों ने दिपक कि हत्या कि दी और शव कों फेक दिया. सब पुलिस कार्यवाही कर रही है तथा मुख्यमंत्री ने भी इस मुद्दे कों संज्ञान में लें चुके है.

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article