Sunday, December 7, 2025

Controversy: रणवीर सिंह कांतारा विवाद पर मांगी माफी! बोले -” मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ ….”

Must read

Controversy:अभिनेता रणवीर सिंह ने हाल ही में गोवा में आयोजित “इफ़्फ़ी 2025” के दौरान “कांतारा” फ़िल्म के एक दृश्य की प्रतिलिपि की थी, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना हो रही है. उन पर धार्मिक संवेदनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगने के बाद, अभिनेता ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

Controversy (photo credit -google)

रणवीर सिंह ने कंतारा विवाद पर मांगी माफी

इफ्फी 2025 की समापन समारोह में, रणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी की सराहना करते हुए “कांतारा चैप्टर 1” के एक फेमस सीन की नकल उतारी और ऐसा करने से कई लोगों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताया, जिससे सोशल मीडिया पर बहस तेज़ हो गई. वहीं इसको लेकर आज मंगलवार को रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर सभी से दिल से माफी माँगी.

Controversy (photo credit -google)

पोस्ट शेयर कर कही ये बात

अभिनेता रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, “मैं सिर्फ ऋषभ शेट्टी के शानदार अभिनय को हाईलाइट करना चाहता था. मुझे पता है कि वह सीन तैयार करने में उन्होंने कितनी मेहनत की होगी, इसलिए मैं उनकी सराहना करता हूं.मैं हमेशा भारत की विविध संस्कृति, परम्पराओं और मान्यताओं का सम्मान करता आया हूँ. अगर मेरे इस कदम से किसी को ठेस पहुँची हो, तो मैं दिल से क्षमा
मांगता हूँ.

जाने क्या हैं पूरा मामला?

बता दें कि बीते शुक्रवार को इफ़्फ़ी की समापन रात में रणवीर ने ऋषभ शेट्टी की खूब सराहना की, “कांतारा 3” में काम करने की इच्छा जताई और एक सीन की नकल की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

कुछ लोग इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला मान रहे हैं, जबकि रणवीर ने कहा कि वह सिर्फ़ एक सीन की मिमिक्री कर रहे थे. अभिनेता के इस सीन की मिमिक्री को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने चावुंडी ( चामुंडा) देवी का मज़ाक़ बनया है.

Controversy (photo credit -google)

धुरंधर फिल्म के पहले विवाद में एक्टर

धुरंधर की रिलीज़ से पहले रणवीर सिंह एक विवाद में फँस गए हैं.दरअसल, उन्होंने “कांतारा 2” के क्लाइमैक्स दृश्य की मिमिक्री की, जिसमें ऋषभ शेट्टी के किरदार में चामुंडा देवी प्रकट होती हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह की अभिनय क्षमता की सराहना की गई, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा और कई शिकायत भी दर्ज हुई.हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कर कहा कि उन्होंने देवी का अपमान किया है और माफी की मांग की. इसके बाद अभिनेता ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव का दो वोटर कार्ड विवाद पर बयान

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article