Controversy:स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के पीछे कई अटकलों और ग़लतफ़हमियों को कारण बताया जा रहा है और पलाश पर धोखा देने के आरोप लगे हैं.इस मुद्दे में कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी का नाम आया, और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है तो चलिए फटाफट जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

स्मृति-पलाश विवाद में कोरियोग्राफर नंदिका ने किया रिएक्ट
किक्रेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी टलने का मामला कुछ दिनों पहले ही विवाद से भर गया है. सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल की फ्लर्टिंग वाली एक चैट वायरल हुई थी और इसके बाद से ही कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी से उनका नाम जोड़ा जानें लगा था और फिर अफवाह को हवा मिला की इसी कारण से स्मृति मंधाना और पलाश की शादी टल गई है. वहीं अब इन अफवाहों के बीच नंदिका द्विवेदी ने अपनी चुनी तोड़ी है.पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना ने इस मामले पर अपना पक्ष सामने रखा है.

मेंटल हेल्थ को लेकर कही ये बात
नंदिका ने बताया कि पलाश‑स्मृति की शादी के रद्द होने और इस मामले में उनका नाम जुड़ने से उनका मन काफी परेशान हो गया था, इसलिए उन्होंने अपना इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल निजी कर दिया. हाल ही में उन्होंने एक स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा: “यह स्थिति मेरे लिए बहुत कठिन रही है. मैं किसी को अनुचित रूप से दोषी नहीं ठहराना चाहती. मेरे करीब के लोग इन बातों से बहुत दुखी हैं, जबकि अधिकांश जानकारी सही नहीं है. इस सबका मेरी मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, और मुझे धमकियाँ भी मिल रही हैं.मेरे परिवार वाले इस सबको देख नहीं पा रहे हैं, इसलिए मैंने अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया है.”

पोस्ट कर रखा अपना पक्ष
नंदिका द्विवेदी ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया कि सभी अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं.उन्होंने लिखा, “आप सभी से निवेदन है कि ऐसी बातें आगे न फैलाएँ.मुंबई में अपने सपनों को पूरा करने के लिए मैंने बहुत कुछ त्याग किया है. कृपया अब मेरे नाम को इस मुद्दे से दूर रखें, क्योंकि मैं इस सब में शामिल नहीं हूँ. अंत में, सत्य अपना रास्ता खुद तय करेगा.”
नंदिका द्विवेदी ने अपने पोस्ट में स्पष्ट किया कि पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी में देरी के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है. उन्होंने लिखा, “अब कुछ दिनों से मेरे नाम को इस व्यक्तिगत मामले में घसीटा जा रहा है.मैं सभी से कहना चाहती हूँ कि किसी रिश्ते में बाधा बनना मेरा काम नहीं है; मैं इस बात में शामिल नहीं हूँ और यह पूरी तरह से झूठ है.” आगे उन्होंने कहा, “मेरे बारे में बनाई जा रही कहानियों को देखकर बहुत दुख होता है, क्योंकि ये बेबुनियाद बातें बहुत तेज़ी से फैल रही हैं.” नंदिका ने यह भी बताया कि कुछ रेडिट पोस्ट के आधार पर लोगों को बदनाम किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को तय थी, लेकिन उसी दिन स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से इन्हें टालना पड़ा .अब उनके पिता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, और पलाश भी एक वायरल संक्रमण के कारण कुछ समय के लिए भर्ती हुए थे . पलाश की बहन, गायिका पलक, को हॉस्पिटल के बाहर देखा गया और बाद में दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया.
इंस्टाग्राम पर स्मृति ने मेहंदी‑हल्दी की सभी वीडियो हटा दी हैं, और उनके दोस्तों ने भी फोटो‑वीडियो डिलीट कर दिए हैं, हालांकि पुरानी तस्वीरें अभी भी मौजूद हैं.इस बीच, एक कथित चैट वायरल हुई जिसमें पलाश को मैरी डिकोस्टा नाम की लड़की के साथ फ्लर्ट करते दिखाया गया .बाद में पलाश का नाम कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी के साथ भी जोड़ा गया, लेकिन मैरी और नंदिका दोनों की दोस्तों ने इस बारे में सफाई दी. अब नंदिका ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना पक्ष रखा है.
ये भी पढ़ें:Smriti Palash wedding: स्मृति और पलाश की टली शादी! सिंगर पलक मुच्छाल ने दिया पहला रिएक्शन

