CM yogi:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार की सुबह मानसून सत्र में भाग लेने जा रहे थे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करीबन आठ-नौ साल की श्रद्धा नामक एक बच्ची से मुलाकात करके सड़क की मरम्मत के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. इस मुलाकात के वक्त उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समिति विधायक और नेता मुख्यमंत्री के साथ थे. श्रद्धा ठाकुर ने पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और उनसे अपने स्कूल की सड़क की मरम्मत करवाने का अनुरोध किया था. आज सड़क की मरम्मत हो जाने के कार श्रद्धा ने मुख्यमंत्री को शुक्रिया किया.

श्रद्धा ने क्या बोला?
श्रद्धा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद कहा -” मैंने उन्हें धन्यवाद दिया क्योंकि उन्होंने मेरे स्कूल की सड़क की मरम्मत करवाई. मैं पहले भी उनसे स्कूल की सड़क के बारे में शिकायत करने के लिए मिली थी. “एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में हिस्सा लेने विधान भवन पहुंचे थे और तभी उनकी नज़र नन्ही बच्ची श्रद्धा ठाकुर पर पड़ी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्कुराते हुए श्रद्धा की तरफ देखा और उसे अपने पास बुलाया. मुख्यमंत्री ने श्रद्धा से उसके पढ़ाई के बारे में पूछा और आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ गए. बता दें कि लखनऊ की गुडुम्बा जिले में रहने वाली श्रद्धा ठाकुर कुर्सी रोड स्थित निजी स्कूल में पढ़ाई करती है.

दूसरी बार मुख्यमंत्री से मिली
आठ वर्षीय श्रद्धा ठाकुर 26 जनवरी को योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने स्कूल की खस्ताहाल सड़क के निर्माण की मांग की थी. श्रद्धा ने बताया कि मेरी मांग के बाद 6 महीने में योगी सरकार ने कार्यवाही करते हुए सड़क निर्माण के कार्य को पूरा किया. आगे से श्रद्धा ने कहा कि इसके लिए मैं पिताजी और योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करने यहां आई थी. उन्होंने हाल चाल जाना और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा