Sunday, July 13, 2025

Cm yogi का झांगुर बाबा पर एक्शन! बोले-” असामाजिक तत्वों को नष्ट कर देंगे…”

Must read

Cm yogi:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में आयोजित किया गया ” एक पेड़ मां के नाम” अभियान को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि हमने बलरामपुर में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जो महिलाओं की गरिमा के साथ खेलता था… हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्र विरोधी, असामाजिक तत्वों को भी नष्ट करेंगे, इसके साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे….”

Cm yogi

योगी ने मां के नाम एक पौधे का आह्वान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‌के साथ वर्चुअल संवाद के बाद जनप्रतिनिधियों ने लोगों से ” मां के नाम एक पौधा” लगाने का आह्वान किया.इसके बाद क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पोधारोपण का काम तेजी से शुरू हुआ. फुलपुर ब्लाक के पंचायत चमावा के ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के अंत्येष्टि स्थल पर दर्जनों ग्रामीणों एवं मजदूरों के साथ बृहद रूप से पौधा रोपड़ का काम किया गया.

Cm yogi

ग्राम पंचायत चमावा पौधा रोपड़ के लिए 1900 पौधों का लक्ष्य मिला था और इसके सापेक्ष 600 पौधों को लगाया गया. इसमें सागौन, दिठोर, शीशम, अमरूद, अनार , सफेदा समेत अन्य पौधो का भी रोपण किया गया. पौधा रोपण का काम सुबह आठ बजे से दिन में एक बजे तक कराया गया.

Cm yogi

पौधारोपण काम में ग्राम पीएम मेहताब के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार सहित झकहा ग्राम पंचायत के प्रधान मो अंजर शहीत बूढापुर बदल के प्रधान सभा के आवंटित पौधे में से ले सकते हैं. पौधे कम पड़ने पर ग्राम सभा कोष से और पौधे क्रय करके दिया जाएगा. ग्रामीण शत प्रतिशत पौधा रोपड़ अवश्य करे और इस आधार पर राजू लाल, मंजीत विरजेश, मौर्या, चैतू, बालदीप, हीरालाल, प्रदीप, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.

झांगुर बाबा पर बोले योगी

झांगुर बाबा पर योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि समाज विरोधी व राष्ट्र विरोधी हरकत के खिलाफ सत्य कार्रवाई की जा रही है और और ऐसा करने वाले लोगों को नष्ट कर दिया जाएगा. आजमगढ़ में कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए सीएम योगी ने कहा मंगलवार को बलरामपुर में एक जल्लाद को हमने गिरफ्तार किया है और यह हमारे हिंदू बहन बेटियों के इज्जत से खिलवाड़ करता था और पैसों में सौदा बाजी करता था. ऐसे और सामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है और अब राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Shubhanshu Shulka का स्पेस मिशन! 41 साल‌ बाद रचा इतिहास

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article