CM Yogi:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश दिए.इस दौरान एक सीआरपीएफ जवान की समस्या भी सुनी गई.योगी ने जवान को आश्वस्त किया कि आप अपनी ड्यूटी पर ध्यान दें, सरकार आपकी समस्या का समाधान करेगी.
सीएम योगी ने सीआरपीएफ जवानों को दिया आश्वासन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को “जनता दर्शन” कार्यक्रम में प्रदेश के 50 से अधिक पीड़ितों की समस्याएं सुनी. उन्होंने सभी के पास जाकर उनकी प्रार्थना पत्र ली और अफसरों को तत्काल उचित निराकरण के निर्देश दिए. इस दौरान लोग पुलिस, बिजली, आर्थिक सहायता, जमीनी विवाद आदि की समस्याएं लेकर पहुंचे थे.बुलंदशहर निवासी एक सीआरपीएफ जवान जमीन विवाद की समस्या लेकर पहुंचे, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी करें, सरकार इस समस्या का समाधान करेगी.उन्होंने जांच कराने और प्रकरण में न्यायोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पीड़ितों की समस्याएं स्वयं सुनीं और अफसरों को निर्देश दिए कि वे निश्चित समयावधि में इन समस्याओं का समाधान कराएं और पीड़ितों से फीडबैक भी ली. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य जन-जन की सेवा, सुरक्षा और सम्मान करना है, और उत्तर प्रदेश सरकार इसी धारणा के साथ निरंतर कार्य कर रही है, लोगों के हितों के लिए काम कर रही है.
सीएम ने फरियादियों से की बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “जनता दर्शन” में आएं फरियादियों के साथ आए बच्चों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा. उन्होंने नन्हे-मुन्नों को प्यार से सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और उन्हें चॉकलेट-टॉफी दी.योगी ने बच्चों से कहा कि वे खूब पढ़ें, जमकर खेलें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें.
ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा

