Monday, April 7, 2025

Cm Yogi की कैबिनेट मीटिंग किसानों को होली का तोहफा! बढ़ी गेहूं की MSP, जानें सभी फैंसले

Must read

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हुई बैठक में 19 प्रस्तावों पर मंजूरी दी है. इसके साथ ही CM Yogi ने किसानों के होली पर तोहफा देने का फैसला किया है.तो चलिए फटाफट आपके साथ शेयर करते है CM Yogi के सभी फैसलों के बारे में –

CM yogi ने बैठक में लिए ये महत्वपूर्ण फैसले –

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इसमें बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बुलन्दशहर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना, आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरण, और राज्य स्मार्ट सिटी की योजना को दो साल बढ़ाना शामिल है.

Cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इनमें से कुछ प्रमुख फैसले इस प्रकार हैं-

बलिया में मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश के असेवित जनपद बलिया में मेडिकल कॉलेज (CM Yogi) की स्थापना हेतु भूमि का निःशुल्क हस्तान्तरण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है .

बुलन्दशहर में नर्सिंग कॉलेज

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बुलन्दशहर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए राजकीय कृषि विद्यालय के नाम दर्ज भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है.

CM Yogi

सैफई मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा के अन्तर्गत 300 बेडेड ऑब्स एण्ड गायनी ब्लॉक (100 बेडेड पीडियाट्रिक ब्लॉक को सम्मिलित करते हुये) के निर्माण के लिए पुनरीक्षित प्रायोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास हुआ है.

आगरा मेट्रो रेल परियोजना

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की भूमि का आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तान्तरण के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है.

कोषागारों में स्टाम्प पत्र

कोषागारों में उपलब्ध रुपए 10,000/- से रुपए 25,000/- तक मूल्य वर्ग के भौतिक स्टाम्प पत्रों को निष्प्रयोज्य/चलन से बाहर घोषित करने हेतु व्यवस्था निर्धारित करने के लिए शासनादेश निर्गत किये जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है.

राज्य स्मार्ट सिटी योजना

राज्य स्मार्ट सिटी की योजना दो साल बढ़ाई गई है, जो गोरखपुर, मथुरा, गाज़ियाबाद, अयोध्या, मेरठ फिरोजाबाद के लिए लागू होगी.

ये भी पढ़ें :योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article