Cm Rekha Gupta:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हाल ही में जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ जिसमें उन्हें चोट आई है और यह घटना उस समय का है जब वह अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुन रही थी और आरोपी ने उन पर हमला कर दिया. दिल्ली पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करके गृह मंत्रालय में जानकारी को शेयर किया है और आरोपी की पहचान 41 वर्षिय राजेश भाई खिमरी भाई सकरिया के रूप में की गई हैं जो राजकोट निवासी है.

कौन हैं रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला?
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला किया गया जिसमें उन्हें चोट आई. दिल्ली पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की और आरोपी को गिरफतार कर लिया. आरोपी की पहचान राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया के रूप में की गई हैं और यह राजकोट का निवासी है जो डाग लवर बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रहा है.

क्यों किया मुख्यमंत्री पर हमला?
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला करने वाला इस शख्त का कोई परिजन जेल में है और उसको छुड़वाने के लिए वह अर्जी लेकर आया था. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे इसका क्या मकसद था.इसी बीच दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस से भी इस व्यक्ति के बारे में और भी जानकारी जुटाने की कोशिश किया है और आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

आरोपी की मां ने कही ये बात
वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी की मां ने बताया कि वह आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पहुंचा था और उसकी मां ने उसे मानसिक रूप से बिमार बताया है और इसे पेश प्रेमी भी बताया और इससे पहले भी दिल्ली की यात्रा कर चुका है और एक रिक्शा चालक परिवार से आता है. राजकोट पुलिस ने आरोपी की मां को भी पूछताछ के लिए ले गई है और उसकी मां ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री के वहां जाएगा.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हमलावर अपना नाम राजेश खिमरी सहकारिया बता रहा है. उसने पुलिस को बताया है कि वह गुजरात के राजकोट का निवासी है और आरोपी शख्स से पूछताछ अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि सीएम रेखा गुप्ता को चोट आई है और उनका सिर किसी वस्तु से टकराया है. इसी समय दिल्ली पुलिस के अधिकारी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास पर जांच के लिए पहुंच गए लेकिन अभी तक इस घटना को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है.
जश्मदीद गवाह ने बताया कैसे हमला हुआ
सुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के चश्मदीद गवाह अंजलि ने कहा -” यह बहुत गलत हुआ है. जन सुनवाई पर सबका हक है. अगर कोई बहरूपिया उन्हें थप्पड़ जड़ सकता है तो बहुत बड़ी बात है….. मैं वही थी….. वह व्यक्ति बोल रहा था और अचानक थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस उसे ले गई है ……”

मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाह शैलेंद्र कुमार ने कहा -” मैं उत्तर नगर से सीवर की शिकायत लेकर आया था. जब मैं गेट पर पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गई क्योंकि मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा गया. यह गलय है…..”
ये भी पढ़ें:Up Politics: मायावती पर भड़के एआईएमआईएम नेता आसिम! दी खामोश रहने की नसीहत