Monday, April 7, 2025

Chhaava फिल्म का climax देख भड़का एक दर्शक , तोड़ा मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन, हुआ गिरफ्तार

Must read

Chhaava: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर Chhaava फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है जहां एक तरफ यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही वहीं दूसरी तरफ Chhaava फिल्म को देखकर एक दर्शक इतना गुस्से में आ गया कि उसने सिनेमाघर की स्क्रीन को फाड़कर रख दिया. अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार ले गई है तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला –

Chhaava

सिनेमा घरों में रिलीज हुई Chhaava फिल्म

Bollywood के अभिनेता विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पीरियड ड्रामा फिल्म “छावा” सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.

Chhaava


14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म पर दर्शक भी जमकर प्यार बरसा रहे है. दर्शकों के प्यार के बीच गुजरात के भरूच से चौंकाने देने वाली खबर सामने आ रही है.

फिल्म का Climax देख आक्रोश में आया एक दर्शक

यह घटना गुजरात के भरूच शहर में स्थित आर के सिनेमा की है. यह मल्टीप्लेक्स बताया जाता है, जहां विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी और फिल्म का Climax देखने के दौरान एक दर्शक जिसका नाम जयेश वसावा बताया जा रहा है वह गुस्से में आ गया. दरअसल,मराठों पर मुगलों का अत्याचार देखकर जयेश ने आक्रोश में आकर सिनेमा की स्क्रीन को ही तोड़ डाली. इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी जयेश वसावा को गिरफ्तार कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की.

Chhaava

क्या है फिल्म का climax?

Chaava फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म ने विक्की कौशल ने छावा यानी कि संभाजी महाराज
का किरदार निभाया है.

Chhaava

अक्षय खन्ना इसमें औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म के क्लाइमैक्स में मराठा और मुगलों का युद्ध दिखाया गया है. इस दौरान संभाजी पर मुगल अत्याचार आपके रोंगटे खड़े कर देगा. बीते दिन विक्की कौशल के मेकअप आर्टिस्ट ने क्लाइमैक्स की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें विक्की को जंजीर से बंधा खून से लथपथ देखा गया था और उनका लुक देख फैंस भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके.

ये भी पढ़ें:Sanam Teri Kasam 2 में में वापसी पर बोली मावरा हुसैन,कहा- “मुमकिन हुआ तो…..”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article