Tuesday, April 8, 2025

Chhaava बनीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म,छप्परफाड़ की कमाई हड़प लिया Pushpa 2 का सिंघासन

Must read

Chhaava: रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल स्टारर फिल्म “छावा” 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही Box office पर कजा जमा लिया.यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को वेलेंटाइन डे पर रिलीज हुई थी और आते ही छप्पर फाड़ कमाई की है. अब Chhhava फिल्म ने “Pushpa 2” को पछाड़ दिया है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

वहीं 26 फरवरी 2025 पर इतनी धूआंधार कमाई की है कि सभी फिल्म को धूल चटा दिया है, फिल्म की कमाई देखकर ऐसा लग रहा है कि महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की विशेष कृपा इस फिल्म पर हुई. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है –

Chhaava

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन “Chhaava “

Chhaava फिल्म ने महाशिवरात्रि के दिन धुआंधार कमाई की और धीरे-धीरे फिल्म ने सभी फिल्म को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने 13 वें दिन पर बमफाड कमाई की है अल्लू अर्जुन के “Pushpa 2” का सिंघासन ही छीन लिया है. बता दें कि फिल्म ने दूसरे ही हफ्ते में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

Chhaava

Chhaava फिल्म की कमाई

Chhaava फिल्म ने पहले दिन में 31 करोड़ की कमाई से ओपनिंग किया था.

इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ की कमाई की.

8 वें दिन पर Chhaava फिल्म Chhaava ने 23.5 करोड़ की कमाई की.

9 वें दिन में फिल्म ने 44 करोड़ कमाया और 10 वें दिन भी आंकड़ा वहीं रहा.

11 वें दिन फिल्म ने 18.5 करोड़ कमाया.

12 वें दिन में Chhaava फिल्म में 18.5 करोड़ की कमाई की.

अब 13 वें दिन में फिल्म ने 21.75 करोड़ की कमाई कर ली है.

Chhaava

बता दें कि “chhhava” फिल्म ने अब 2025 में Box office का सिंघासन अपने नाम कर लिया है और अब तक की कमाई में 385 करोड़ की कमाई कर ली है.

ये भी पढ़ें :Chhaava Box office collection: छावा के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल, खतरे में आया Pushpa 2 का सिंहासन

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article