Aadar jain: आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए है. बता दें कि इससे पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी. Aadar jain और Alekha Advani के शादी के बीच Tara sutaria भी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, तारा और आदर ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था जिसके बाद Aadar Jain ने उनके ही बेस्ट फ्रेंड Alekha Advani से अब शादी रचा ली है.

Aadar Jain और Alekha Advani की हुई शादी
आदर जैन और अलेखा आडवानी हाल ही में शादी के बन्धन में बंध गए है. इससे पहले भी कपल ने गोवा में एक निजी समारोह में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी. वहीं हाल ही में दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाजों से साथ शादी किया. दोनों ही शादी के लिबास में बहुत खूबसूरत लग रहे थे. आलेखा ने शादी में पारंपरिक लाल लहंगा पहना था.
इस लहंगे पर सोने से बारीकी से कढ़ाई की गई थी. इसके साथ उन्होंने शादी के भारी आभूषण पहने थे, जिनमें एक हार, मैचिंग कान की बालियां और लाल चूड़ियां शामिल थी. आलेखा ने अपनी लुक को लाल घूंघट और फूलों से सजे क्लासिक ब्राइडल बन से पूरा किया था. वहीं, आदर जैन ने शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे.

तारा सुतारिया के Best friend से की शादी
Tara sutaria की Best friend आलेखा आडवाणी है. आदर और आलेखा की प्रेम कहानी की शुरुआत Tara sutaria से ब्रेकअप के बाद हुई थी. तीनों को मिलते और एक साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते भी देखा गया था.Tara sutaria के बाद आदर जैन Alekha Advani के साथ रिलेशनशिप में आ गए और Adar Jain ने सितंबर 2023 में समुद्र के किनारे आलेखा को प्रपोज किया था.
नवंबर 2023 में आदर ने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर आधिकारिक रूप से घोषित किया और आलेखा को “मेरी जिंदगी की रोशनी” कहकर अपने प्यार का इजहार किया. बता दें सोशल मीडिया पर Tara sutaria के Best friend से शादी करने पर आदर और आलेखा दोनों ही Troll हो रहे हैं जहां आदर को धोखेबाज कहा जा रहा है वहीं आलेख पर अपने Best friend के बॉयफ्रेंड को चुराने का आरोप लगाया जा रहा है.

कौन है Adar Jain?
बता दें कि Tara sutaria को लेकर ट्रोल होने वाले अभिनेता आदर जैन एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता हैं. वह बॉलीवुड के कपूर परिवार से ताल्लुक रखते हैं. आदर ने फ़िल्म “कैदी बैंड” से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. बता दें कि आदर जैन बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, और एक्ट्रेस करीना कपूर, करिश्मा कपूर के फ़ुफ़ेरे भाई हैं. उनके पिता का नाम मनोज जैन है और मां का नाम रीमा कपूर है.

तारा और आदर जैन की Love story?
Tara sutaria और आदर जैन की लव स्टोरी साल 2019 में शुरू हुई थी. दोनों की मुलाकात करण जौहर की पार्टी में हुई थी और दोनों ने तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया था. साल 2023 में Tara sutaria और Aadar Jain एक दूसरे से अलग हो गए.
बता दें कि आलेखा आडवाणी भी तारा सुतारिया की Best friend थी और तीनों को एक साथ पार्टी में देखा गया था जिसको उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. जनवरी 2023 में दोनों की Breakup की खबरें आई थीं जिसके बाद सभी हैरान रह गए. हालांकि Breakup क्यों हुआ यह अभी तक नहीं पता चल पाया है लेकिन November 2023 में आदर जैन आलेखा आडवाणी के साथ दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें :BJP ने रेखा गुप्ता को इसलिए बनाया दिल्ली का CM यह है असल वजह!