Monday, July 14, 2025

Cannes 2025: बनारसी साड़ी और सिंदूर में ऐश्वर्या ने जीता सबका दिल! लोग बोले -कान्स की OG Queen

Must read

Cannes 2025:अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेहत शानदार एंट्री की है और अपने फैन्स को दिवाना बना दिया. कान्स फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री ने ऐसा शानदार वापसी किया कि उन्होंने ट्रोलर्स को चुप कर दिया. उन्होंने कान्स में पारंपरिक भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए साड़ी और सिंदूर में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा और बीते दिनों में हुए तलाक क्या अफवाहों को करारा जवाब दिया है. अभिनेत्री ने क्लासिक व्हाइट हैंडलूम आउटफिट में सजकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने परंपरा को रॉयल्टी का एहसास दिलाया है.

Cannes 2025 aishwarya rai bachchan

कान्स 2025 में दिखा ऐश्वर्या का जलवा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स 2025 फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर शानदार जलवा देखने को मिला. बीते वर्षों में अभिनेत्री को अपने कान्स लुक के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार 78 वें कान्स फेस्टिवल में अभिनेत्री ने जो लुक आपनाया है उसकी हर जगह प्रसंशा हो रही है. अभिनेत्री का फर्स्ट लुक सामने आते हैं लोगों ने उनके प्रसंशा का पुल बांधना शुरू कर दिया.

Cannes 2025 aishwarya rai bachchan

अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78 वें कान्स फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर धमाकेदार एंट्री लेकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया‌ और सभी को दीवाना बना दिया. इसके अलावा अभिनेत्री ने अपने ट्रोलर्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है दरअसल, बीते दिनों में उनके और उनके पति अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. वहीं हाल ही में अपने कान्स 2025 के लुक से अभिनेत्री ने सबको मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Cannes 2025 aishwarya rai bachchan

अभिनेत्री ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी पहनी और अपने मांग में लाल सिंदूर लगाकर तलाक की सारी खबरों को खारीज कर दिया. अभिनेत्री ने क्लासिक व्हाइट हैंडलूम आउटफिट डिजाइनर साड़ी पहनी. उनका क्लासिक व्हाइट हैंडलूम आउटफिट भारतीय परंपरा को दिखाते हुए रॉयल्टी का भी एहसास कर रहा था. वाइट साड़ी के साथ उन्होंने लाल रंग का हार और अंगूठी भी कैरी किया था जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.

Cannes 2025 aishwarya rai bachchan

लोगों ने दिया रिएक्शन

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के कान्स 2025 लुक पर लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है और तारिफ के पुल बांधे. जैसे ही अभिनेत्री ने अपने कास लुक को शेयर किया वैसे ही कमेंट सेंक्शन में बाढ़ आ गई. उनकी तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा -” उनके माथे का सिंदूर उनके लुक को‌ और भी ज्यादा निखार रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -” ऐश्वर्या राय से अच्छा कोई और ऑपरेशन सिंदूर का ट्रिब्यूट नहीं दे सकता था.” वहीं दूसरी यूजर ने लिखा -” आप कान्स की OG Queen हो. बहुत खूबसूरत लग रहे हो आप ऐश.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि -” मुझे समझ आ गया कि खूबरसूरती की कोई उम्र नहीं होती है.”

ये भी पढ़ें:Controversy: कंगना रनौत का हिमाचल सरकार पर हमला! बताया -“भेड़ियों का झुंड”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article