Thursday, July 3, 2025

Bihar में मुस्लिम वोटों के लिए जुबानी जंग तेज,बीजेपी ने Tejashwi कों कहा मौलाना

Must read

Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटबैंक पर सबकी नजर है एक तरफ असदुद्दीन ओवैसी अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहें है वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव कों वक्फ बचाओ संविधान बचाओ रैली करना पड़ रहा है. दरअसल बिहार में मुस्लिमों की संख्या अच्छी तादाद में है. कई कई ऐसी विधानसभा की सीट है जहां मुस्लिम वोट ही निर्णायक भूमिका अदा करता है. विवाद भी मुस्लिम वोटों का ही हैं तेजस्वी यादव रैली कों सम्बोधित कर रहें तो बीजेपी उन्हें मौलाना कह दे रही है. बीजेपी की रणनीति है कि ऐसे मुद्दों लों हाईलाइट करें जिससे जनता के बीच यह मैसेज पहुँच सके कि मुस्लिम वोट के लिए कौन नेता कितना परेशान है. बीजेपी हिन्दू वोटों का बिखराव नहीं चाहती है.

तेजस्वी कों बीजेपी में क्यों कहा मौलाना

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया यह पीसी तेजस्वी यादव के द्वारा की गयी वक्फ बचाओ रैली कों लेकर थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस देश को इस्लामिक मुल्क बनाने का प्रयास हो रहा है. ये शरिया कानून लागू करना चाहते हैं. मौलाना तेजस्वी यादव संविधान को जानते नहीं है. आरजेडी बिहार में अगले 50 साल सत्ता में आने वाली नहीं है. हमारे लिए अंबेडकर जी पूजनीय है. तेजस्वी यादव और लालू यादव सांप्रदायिक राजनीति करते हैं. हिन्दू और मुस्लिम राजनीति कर रहे है.

Bihar

नमाजवादी संविधान का सम्मान नहीं करते- गौरव भाटिया

बीजेपी के प्रवक्ता ने आगे अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव के लिए नमाजवादी जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें नौवीं फेल बताया भाटिया ने पीसी में कहा कि नौवीं फेल बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री भारत के सांसद से पारित कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात करते हैं. ये नमाजवादी बाबा साहेब के संविधान का सम्मान नहीं करते है. बीजेपी कों पता हैं कि संविधान कों ढाल बनाकर मुस्लिम तुष्टिकरण कों उजागर करने से चुनाव में एनडीए कों फायदा मिल सकता है. तथा हिन्दू वोटों का बटवारा भी नहीं होगा.

Bihar

प्रधानमंत्री जाए बिहार शरिया वाले जाए पाकिस्तान-भाटिया

अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कों बिहार जाने कि बात कर रहें जबकि सरकास्म तरीके से तेजस्वी कों बोलना चाह रहें हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि शरिया वाले पाकिस्तान जा सकते हैं. तेजस्वी यादव जिस मंच पर थे, वहां शरिया कानून लागू करने की बात हो रही थी. जंगल राज बिल्कुल लालू और तेजस्वी यादव जैसा होता है.

Bihar

वक्फ क़ानून कों कूड़ेदान में फेक देंगे- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने रविवार कों बिहार की राजधानी पटना में आयोजित वक्फ बचाओ संविधान बचाओ रैली कों सम्बोधित किया था. यह रैली बिहार की ऐतिहासिक भूमि गाँधी मैदान में आयोजित की गयी थी.रैली में तेजस्वी यादव से कहा था कि हमारी सरकार आयेगी तो वक्फ क़ानून कों कचड़े के डिब्बे में फेक देंगे. उन्होंने पटना में रैली कों सम्बोधित करते हुए कहा था कि बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी सत्ता से बाहर होने की राह पर है और अगर राज्य में विपक्षी दलों के गठबंधन की सरकार आई, तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लाए गए वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देगी.

ये भी पढ़ें:Tej Pratap विवाद पर बोले तेजश्वी, बताया लालू यादव ने क्यों लिया यह कठोर फैसला

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article