Bihar Politics:तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा चुनाव में चर्चा का विषय बने हुए है. पहले पार्टी व परिवार से अलग होने पर फिर पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने कों लेकर और अब तो अपने छोटे भाई के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में जाकर बाढ़ क्षेत्रो का दौरा करके पीड़ितों कों राशन किट बाट कर सबको चौका दिया. तेज प्रताप तेजश्वी का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि वह फेल हैं. उन्हें यहां के लोगों का दुख दर्द समझना चाहिए.
तेजश्वी के गढ़ में तेज प्रताप की एंट्री से बढ़ा सियासी पारा
तेज प्रताप ने राघोपुर का दौरा दिया बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाक़ात कि वहाँ उन्होंने कहा कि यहां के लोग मदद मांग रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. हम बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन सामग्री बांटने आए हैं. हमारे साथ डॉक्टर की टीम भी पहुंची है. इस दौरान उन्होंने इशारों इशारों में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
सरकार तथा विद्यायक फेल सिर्फ नाच गा रहा तेजप्रताप
तेज प्रताप से सरकार तथा भाई तेजश्वी पर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि यहां के विधायक को भी समय निकालकर यहां के लोगों से मिलना चाहिए और घर परिवार छोड़कर यहां के लोगों का दुख दर्द समझना चाहिए. लालू लें लाल ने बिहार सरकार को बताया फेल तथा भाई तेजस्वी यादव को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि वह भी फेल है. कोई यहां तक नहीं पहुंचा सिर्फ नाच रहा है और गा रहा है लेकिन वे भी नहीं आए हैं.
तेजप्रताप के राघोपुर दौरा से सियासी हलचल तेज
लालू यादव ने तेजप्रताप कों पार्टी व परिवार से निष्कासित कर दिया गया हैं. जिसके बाद कयास लगाया गया कि तेजप्रताप महुआपुर से चुनाव लड़ सकते है इसी बीच राघोपुर का दौरा सबको चौका दिया दरअसल तेज प्रताप यादव से यह तो स्पष्ट किया हैं कि चुनाव लड़ेंगे लेकिन कहा से लड़ेंगे यह स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन उन्हीने अपने समर्थकों के साथ महुआ विधानसभा में पहुचे . उनके समर्थकों के साथ में किसी भी पार्टी का झंडा नहीं था बल्कि एक नया झंडा हरे पिले रंग का दिखाई दिया. आपको बता दे कि 1990 के दशक के बाद से यह सीट राजद के कब्जे में ही रही है. दरअसल यहां यादव-मुस्लिम आबादी करीब 35 फिसदी है वहीं अनुसूचित जनजाति कि आबादी लगभग 21 फिसदी है. कुल मिलाकर 56 फिसदी वोट पर तेज प्रताप कब्ज़ा कर सकते है अगर निर्दलीय भी लड़ते हैं.
तेज प्रताप कों पार्टी व परिवार से क्यों निकाला गया?
तेज प्रताप यादव कों लालू यादव ने राजद से 6 बर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है. दरअसल तेज प्रताप यादव से सोशल मीडिया अकाउंट से पिछले महीने एक तस्वीर पोस्ट कि गयी जिसमे अनुष्का यादव नाम कि एक लड़की के साथ तेज प्रताप दिख रहें थे.पोस्ट में यह दावा किया गया कि इन दोनों का 12 वर्षो का रिलेशनशिप है हालांकि बाद में तेज प्रताप से अकाउंट से यह सफाई दी गयी कि उनका एकाउंट हैक कर लिया गया था जब तक बात आगे निकल चुकी थी. उसके कुछ ही दिनों बाद लालू ने यह फैसला लिया था.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

