Sunday, December 7, 2025

Bihar Politics:आरजेडी समर्थकों ने किया तेज प्रताप का विरोध! लगाएं तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे

Must read

Bihar Politics:बिहार के महनार में एक चुनावी सभा के दौरान तेज प्रताप यादव को विरोध का सामना करना पड़ा, जहां RJD समर्थकों ने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए और यह घटना JJD उम्मीदवार जय सिंह राठौर की सभा में हुई, जिन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश RJD उम्मीदवार रविंद्र सिंह ने रची थी.

Bihar Politics (photo credit -google)

RJD समर्थकों ने किया तेज प्रताप का विरोध

बिहार के महनार में विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के समर्थक तेज प्रताप यादव को खदेड़ना शुरू कर दिया था और जमकर “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” और ” लालटेन छाप जिंदाबाद” के नारे लगाए थे.

बता दें कि यह घटना तब हुई जब तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के समर्थन में प्रचार कर रहे थे और महनार से JJD उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने इस घटना के लिए RJD के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया है कि यह साजिश RJD उम्मीदवार रविंद्र सिंह ने रची गई थी और आरजेडी के गुंडों द्वारा अंजाम देने की बात कही थी.

Bihar Politics (photo credit -google)

तेज प्रताप यादव महनार विधानसभा क्षेत्र के हीरानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनसभा करने पहुंचे थे.शाम 5:00 बजे से लेकर 6:00 के आसपास तक उन्होंने सभा को संबोधित किया और इसी दौरान RJD समर्थकों ने तेज प्रताप के सामने जमकर “लालटेन छाप जिंदाबाद” , “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए. आक्रोशित समर्थकों ने तेज प्रताप के काफिले को कुछ दूर तक खदेड़ कर भगाया. तेज प्रताप हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे, लेकिन वक्त ज्यादा होने की वजह से हेलीकॉप्टर उन्हें उतार कर फिर उड़ान भर लिया. बाद में तेज प्रताप सड़क के रास्ते से सभा वाली जगह पहुंचे थे और बाइ रोड ही अपने इलाके महुआ के लिए रवाना हो रहे थे, जब RJD समर्थकों ने उनका विरोध किया.

Bihar Politics (photo credit -google)

RJD उम्मीदवार पर लगा आरोप

जेजेडी (JJD) उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने इस पूरी घटना को लेकर बताया कि जनसभा के दौरान तो कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन लौटाते समय आरजेडी के समर्थकों ने नारेबाजी की. राठौर ने आगे कहा कि आरजेडी उम्मीदवार रविंद्र सिंह ने साजिश की तरह इस घटना को अंजाम दिया है. जय सिंह ने आरोप लगाया कि रविंद्र सिंह ने 15-16 करोड़ रुपए में टिकट को खरीदा है और 5-6 करोड़ रूपया चुनाव में खर्च करेंगे और 5-6 करोड़ रूपया चुनाव में खर्च करेंगे और लोगों को पैसे के साथ दारू बांटेंगे. उन्होंने कहा कि जीत नहीं होगी तो इस तरीके का हमला करवाएंगे और जंगल राज को स्थापित कराना चाहेंगे लेकिन जनता सब जान चुकी है और राठौर ने प्रशासन से सुरक्षा की भी मांग की है.

Bihar Politics (photo credit -google)

परिवार में बढ़ा तनाव

लालू यादव के परिवार में तनाव बढ़ता जा रहा है, खासकर तेज प्रताप के द्वारा अपनी पार्टी बनाने के बाद. हाल ही में “जन नायक” विवाद पर तेज प्रताप ने तेजस्वी के खिलाफ बयान दिया था.तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी लालू प्रसाद की छत्रछाया में खुद को जननायक बता रहे हैं, जबकि असली जननायक वे होते हैं जो जनता के बीच काम करते हैं.उन्होंने लालू प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर, डॉ. अंबेडकर और महात्मा गांधी को सच्चे जननायक बताया. तेज प्रताप यादव ने कहा -” तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव की छत्रछाया में रहकर खुद को जननायक बता रहे हैं जबकि सच्चे जननायक वह होते हैं जो जनता से सीधे जुड़कर उनके बीच में कार्य करते हैं. लालू प्रसाद यादव, कर्पूरी ठाकुर, डॉ भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी जस लोग असली जननायक हैं.”

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, पीएम मोदी पर गंभीर आरोप

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article