Sunday, December 7, 2025

Bihar Politics: पप्पू यादव का नीतिश सरकार पर तीखा हमला! बोले -” ….. बुलडोजर को हमारी लाश से होकर….”

Must read

Bihar Politics:रहुई के Shivnandan Nagar में अतिक्रमण हटाने से डरे महादलित परिवारों से मिलने पप्पू यादव आए.
उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और विस्थापन के डर के बीच सहमे महादलित परिवारों से मिलने मंगलवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे. पीड़ितों की हालत देखकर सांसद ने केंद्र और राज्य पर हमला बोला और चेतावनी दी कि अगर 5 तारीख को गरीबों के घर तोड़े गए तो बुलडोजर हमारी लाशों पर से गुजरेगा. उन्होंने तुरंत 8 परिवारों को 10‑10 हजार रुपये की मदद दी.

Bihar Politics (photo credit -google)

पप्पू यादव का नीतिश सरकार पर हमला

पप्पू यादव ने प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिवनंदन नगर के परिवार यहाँ चार‑पाँच पीढ़ियों से बसे हुए हैं.इसी ज़मीन पर सरकार ने इंदिरा आवास बनवाया, सड़कें बिछाई और बिजली कनेक्शन दिया, और लोग कई सालों से बिजली बिल भरते आ रहे हैं. उन्होंने पूछा कि अगर यह ज़मीन गैर‑कानूनी थी, तो सरकार ने यहाँ निवेश क्यों किया? अब इस सरकारी धन की बर्बादी का जिम्मेदार कौन होगा? उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग अदालत गए हैं, वे स्वयं अवैध ज़मीन पर कब्ज़ा कर बैठे हैं, जबकि प्रशासन का बुलडोज़र केवल गरीबों, दलितों और अत्यंत पिछड़े वर्गों के घरों पर चल रहा है.

Bihar Politics (photo credit -google)

दलित नेता को लिए आड़े हाथ

पप्पू यादव ने सिर्फ़ दलित नेताओं पर ही नहीं, बल्कि एनडीए के सहयोगी पार्टियों के प्रमुखों पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का उल्लेख करते हुए कहा कि वोटों के लिये जाति का सहारा न लें.जब गरीबों के घर छीने जा रहे हैं, तब आप चुप क्यों हैं?

Bihar Politics (photo credit -google)

उन्होंने पूछा कि दलित और शोषित परिवारों की आवाज़ कौन उठाएगा? उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस के राहुल गांधी ने उन्हें विशेष रूप से इस मुद्दे पर भेजा है और वे इस विषय को संसद में उठाएंगे. पप्पू यादव ने चेतावनी दी कि उचित पुनर्वास के बिना किसी का घर तोड़ने पर बड़े स्तर पर आंदोलन होगा.उन्होंने कहा कि “पेरिस” बनाने के बहाने गरीबों को विस्थापित किया जा रहा है और बिना मजबूत अर्थव्यवस्था के शहर का विकास संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें:Lip surgery कराने पर ट्रोल हुई अभिनेत्री Jasmin Bhasin का सामने आया रिएक्शन, कहीं ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article