Bihar Politics:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में हंगामे के लिए पूरी तरह से सत्ता को जिम्मेदार बताया है और मतदाता सूची के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर) पर फिर से सवाल खड़े किए हैं. महागठबंधन के विधायकों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि विपक्ष के अनुरोध पर एसआईआर पर चर्चा शुरू हुई थी लेकिन सत्ता पक्ष के लिए अनुचित हस्तक्षेप के कारण विधानसभा की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.

तेजस्वी के बयान पर बिहार के राजनीति में हलचल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष के हस्तक्षेप के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की आलोचना की है. उन्होंने विजय सिन्हा को ” खुराफाती” और ” उछल – कूद” करने वाला बताया है. इसके अलावा उन्होंने उपमुख्यमंत्री चौधरी पर निशाना साधा और कहा कि बिहार सरकार दिल्ली के निर्देश पर काम कर रही है और बाद में उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए निर्वाचन आयोग से भी कुछ सवाल पूछा.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष के रवैये पर नाराजगी जताई और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्रवाई सत्ता पक्ष के कारण स्थगित हुई जो राजनीतिक इतिहास में पहली बार हुआ.तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह एसआईआर और निर्वाचन आयोग पर अपनी बात रख रहे थे तब विजय सिन्हा और मंत्रीगण सदन की मर्यादा का उल्लघंन कर रहे थे.
तेजस्वी यादव ने कही ये बात
तेजस्वी ने बताया कि मैं एसआईआर पर बात कर रहा था और इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरी बातें करने लगे और उनकी स्थिति से मुझे सहानुभूति होती है, शिकायत नहीं. आगे उन्होंने कहा व्यर्थ की बातें तो विजय सिन्हा ने की है और अध्यक्ष ने उन्हें फटकार लगाई है. सत्ता पक्ष वस्तुत: एसआईआर के मुद्दे को भटकना चाह रहा. निर्वाचन आयोग का प्रेस-नोट बता रहा है कि 55 लाख से अधिक लोगों का नाम मतदाता – सूची से काटने का षड्यंत्र है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हो रहा है. प्रेस – वार्ता में आलोक मेहता, भाई वीरेंद्र, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमत आदि उपस्थित रहे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वह एसआईआर पर चर्चा कर रहे थे तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरी बातें करने लगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की स्थिति के प्रति सहानुभूति है, न कि शिकायत. इसके विपरीत विजय सिन्हा ने व्यर्थ की बातें की और अध्यक्ष ने उन्हें फटकार भी लगाई. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष एसआईआर के मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे है.
ये भी पढ़ें:Lalu Yadav के बड़े बेटे ने मचाई खलबली! बोले सच सामने आने वाला है