Sunday, December 7, 2025

Bihar Politics: चुनाव खत्म होते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील ने दिया इस्तीफा! कांग्रेस को बड़ा झटका

Must read

Bihar Politics:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के खत्म होने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल , चुनाव के समापन पर वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी है .

Bihar Politics (Photo credit -google)

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील ने क्यों दिया इस्तीफा?

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद ने अपने पत्र में बताया है कि उन्होंने पहले ही पार्टी छोड़ने का मन बना लिया था. उन्होंने 16 अप्रैल 2023 को लिखे पत्र में कहा था कि वे भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनके पुत्र कनाडा में रहते हैं, जिनमें से किसी की भी राजनीति में रुचि नहीं है और अब वह कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

Bihar Politics (Photo credit -google)

किसी और पार्टी में नहीं होंगे शामिल?

डॉ. शकील अहमद ने अपने पत्र में लिखा है कि वे किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे और कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों में उनका अटूट विश्वास है. वह जीवनभर कांग्रेस के समर्थक बने रहेंगे और अपना अंतिम वोट भी कांग्रेस को ही देंगे.

Bihar Politics (Photo credit -google)

उन्होंने अपने परिवार की कांग्रेस से जुड़ी राजनीतिक यात्रा का उल्लेख किया है और कहा है कि वे पहले ही पार्टी की सदस्यता छोड़ने का फैसला कर चुके थे.

Bihar Politics (Photo credit -google)

चुनाव खत्म होने का कर रहे थे वेट

डॉ. शकील अहमद ने चुनाव खत्म होने का इंतजार किया और मतदान समाप्त होने के बाद अपना इस्तीफा दिया, ताकि मतदान से पहले पार्टी को कोई नुकसान न हो. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव प्रचार में शामिल न होने का उल्लेख किया और उम्मीद जताई कि कांग्रेस की सीटें बढ़ेंगी और गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव 243 सीटें तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article