Sunday, December 7, 2025

Bihar: नीतिश कुमार 10 वीं बार बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री! राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Must read

Bihar:नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है, और वह 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार का यह सफर 2000 में शुरू हुआ था, और उन्होंने 2005 में “गुड गवर्नेंस” की नींव रखी. राजनीतिक गठबंधन में कई बदलावों के बाद, 2025 में एनडीए की जीत के साथ वह फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

Bihar Nitish kumar (photo credit -google)

10 वीं बार नीतिश बनेंगे बिहार के सीएम

एनडीए विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुने जाने पर मुहर लग गई है. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने एकमत से समर्थन दिया. अब यह तय हो गया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह कल, 20 नवंबर को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए के अन्य नेता शामिल होंगे.

Bihar Nitish kumar (photo credit -google)

नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है.उनका यह सफर 2000 में शुरू हुआ था, जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन बहुमत न मिलने के कारण 7 दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। 2005 में उन्होंने आरजेडी शासन को चुनौती दी और प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटे, जिससे “गुड गवर्नेंस” का उनका ब्रांड मजबूत हुआ.

Bihar Nitish kumar (photo credit -google)

उतार-चढ़ाव भरा राजनीतिक सफर

नीतीश कुमार का राजनीतिक सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. साल 2014 में उन्होंने एनडीए से नाता तोड़ लिया और हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सीएम पद छोड़ दिया और साल 2015 में उन्होंने लालू प्रसाद यादव के साथ महागठबंधन बनाया और तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाकर सरकार बनाई. लेकिन 2017 में उन्होंने महागठबंधन छोड़कर एनडीए में वापसी की. 2022 में उन्होंने फिर पलटी मारी और एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए.2024 में उन्होंने दोबारा एनडीए की ओर रुख किया, और अब 2025 में एनडीए की जीत के साथ वह 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article