Bihar Election:यूपी की विधायक केतकी सिंह ने हाल ही में बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर के लिए प्रचार करने पहुंची थी.उन्होंने एक पागड़ी उठाकर लोगों से पूछा, “यह पाग क्या है?” भीड़ ने जवाब दिया, “मिथिला का सम्मान है.” केतकी सिंह ने पागड़ी को टेबल पर रखते हुए कहा, “नहीं, मिथिला का सम्मान यह नहीं है, मिथिला का सम्मान यह है.” उनका इशारा मैथिली ठाकुर की ओर था. इसके बाद मैथिली ठाकुर का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वे पागड़ी में मखाने रखकर खा रही है.यह वीडियो घनश्यामपुर में प्रचार के दौरान का है.

विवाद के बाद, मैथिली ठाकुर, केतकी सिंह और बीजेपी के बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने माफी मांगी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. अलीनगर विधानसभा सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है और बीजेपी ने यहां से लोक गायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है, जिनके सामने आरजेडी के विनोद मिश्र है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी और जनसुराज के उम्मीदवार समेत कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
अलीनगर में कितने प्रतिशत ब्राह्मण और मुस्लिम वोटर?
दरभंगा से लगभग 40 किलोमीटर दूर अलीनगर विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 25% ब्राह्मण और 23% मुस्लिम वोटर हैं और यही यहां हार जीत तय करते हैं और इस सीट में तीन प्रखंड अलीनगर, तारहीड, घनश्यामपुर भी आते हैं.

साल 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट पर 2010 में चुनाव हुए थे और साल 2010-2015 में RJD के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने चुनाव को जीता था. साल 2020 में एनडीए की सहयोगी रही VIP के टिकट पर मिश्री लाल यादव ने आरजेडी के विनोद मिश्रा को हरा दिया है. जीत का अंतर सिर्फ 3,1010 वोट रहा और मार्च 2022 में मिश्री लाल यादव BJP में शामिल हो गए और जब VIP एनडीए छोड़कर महागठबंधन का हिस्सा बन गई थी.

लोग बोले पहले मिथिला को समझे
हम अलीनगर के तीनों प्रखंड के 25 से ज्यादा गांवों में गए और यहां लोग हर साल आने वाली बाढ़ और युवाओं के पलायन को चुनाव का मुद्दा बताती है और इसके साथ ही पाग विवाद से भी नाराज हैं और पाली के रविंद्र ठाकुर इस पर कहते हैं -” पाग को मिथिला में शान से सिर पर पहना चाहिए. इससे मिथिला की संस्कृति की पहचान है. पाग में मखाना खाना मिथिला का अपमान है.”

स्थानीय लोगों को टिकट न देने पर जताई आपत्ति
कोरथु गांव के अभिषेक ठाकुर का कहना है कि बीजेपी ने स्थानीय नेता को टिकट नहीं दिया, जो उनकी नाराजगी की वजह है. उनका मानना है कि अगर पार्टी ने किसी स्थानीय को टिकट दिया होता, तो वे उसे ही वोट देते.वे मोदी जी के “लोकल फॉर वोकल” के नारे का हवाला देते हैं और कहते हैं कि वे स्थानीय को ही चुनेंगे. अभिषेक आगे कहते हैं, “नीतीश कुमार अच्छे मुख्यमंत्री हैं, लेकिन हम बीजेपी की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर को वोट नहीं देंगे. वे बाहरी हैं और न तो अलीनगर आई हैं और न ही यहां के लोगों की समस्याएं समझती हैं.”
ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

