Bihar :बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग वोटर लिस्ट रिवीजन करवा रहा है जिसमे मतदाता कों आयोग द्वारा निर्धारित कई दस्तावेज जमा करना है. मतदाता गहन पुनरीक्षण पर पर राजद कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहें है. तेजस्वी यादव के साथ राहुल गाँधी विहार में रैली कर चुके है तथा चुनाव आयोग पर सवाल उठा चुके है. अब तेजश्वी यादव ने भी अपने सोशल मीडिया पर वोटर लिस्ट रिवीजन पर सवाल उठाते हुए कई प्रश्न उठाये है. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया न केवल लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक है बल्कि समाज के कमजोर वर्ग के लिए चिंता का विषय है.

तेजस्वी यादव में वोटर रिवीजन में क्या कहा
तेजस्वी यादव ने मतदाता गहन पुनरीक्षण पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2025 की आड़ में जिस प्रकार आम जनता को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है, वह न केवल लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, बल्कि समाज के कमजोर और हाशिये पर खड़े वर्गों के लिए चिंता का विषय भी है.हर दिन आने वाली चुनाव आयोग की प्रेस विज्ञप्तियों में “नाम विलोपन”, “मृत घोषित मतदाता”, “स्थानांतरित”, “पते के आधार पर नाम हटाना” जैसे वाक्य सामान्य बनते जा रहे हैं.
यह सामान्य पक्रिया नहीं बल्कि साजिस है: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए आगे इसे साजिस करार दिया उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है! जो भाजपा शासित सत्ता प्रतिष्ठान की शह पर हो रही है.आपका नाम मतदाता सूची से हटाकर वे केवल आपका मतदान का अधिकार नहीं छीन रहे, बल्कि आपके आस्तित्व पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। सोचिए जब कह दिया जाएगा कि “आप वहां रहते ही नहीं हैं”, तो फिर राशन कार्ड से भी नाम हटेगा, शिक्षा व छात्रवृत्ति योजनाएं बंद होंगी, आवास, वृद्धा पेंशन, जन कल्याणकारी योजनाओं से बाहर कर दिया जाएगा,

यह पहचान कों मिटा देने की ख़तरनाक नीति: तेजस्वी
मतदाता गहन पुनरीक्षण कों ख़तरनाक साजिस बताते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लिखा कि इससे धीरे-धीरे आपकी पहचान को मिटा देने की एक खतरनाक नीति को अंजाम दिया जाएगा. यह केवल एक पुनरीक्षण अभियान नहीं है, यह आपके वोट और वजूद को मिटाने की कोशिश है.इसलिए मैं बिहार के हर नागरिक, हर गरीब, हर मेहनतकश, हर अल्पसंख्यक, हर किसान और हर नौजवान से आग्रह करता हूं कि चेत जाइए.संगठित हो जाइए अपने अधिकार की रक्षा कीजिए. तेजस्वी ने वादा करते हुए कहा कि मैं वादा करता हूं कि राजनीतिक तौर पर हम इस लड़ाई को हर स्तर पर लड़ेंगे, लेकिन इस साजिश को नाकाम करने के लिए आपकी जागरूकता सबसे बड़ी ताकत है.

राहुल गाँधी मतदाता गहन पुनरीक्षण पर उठा चुके हैं सवाल
राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुआ कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन जीतकर आया, जबकि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बुरी तरह हार गया. उस समय हम लोगों ने कुछ नहीं कहा, लेकिन इस गंभीर विषय पर काम शुरू किया. हमने जांच की तो पता चला कि लोकसभा से ज्यादा वोटर विधानसभा चुनाव में मतदान किया. आश्चर्यजनक ढंग से एक करोड़ वोट बढ़ गए. एक दिन में चार से पांच हजार वोट रजिस्टर हुए. गरीबों के वोट काटे गए. जब हमने चुनाव आयोग से कहा कि आप हमें वोटर लिस्ट दीजिए, तब चुनाव आयोग ने एक शब्द नहीं कहा. हमने चुनाव आयोग से कहा कि कानून कहता है कि हमें वोटर लिस्ट दी जाए, लेकिन आज तक महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट हमें नहीं मिली. वे सच्चाई छिपाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:बिहार, बंगाल जैसे राज्यों में बढ़ रही मुस्लिम आबादी, RSS ने दी सरकार को सलाह