Bigg Boss 19:बिग बॉस का 19 वा सीज़न अपने अंतिम चरण पर है और शो के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में जहां पूरे हफ्ते तीखी बहस और झगड़े देखने को मिले वहीं दूसरी ओर रविवार का वीकेंड का वार एपिसोड काफी इमोशनल रहा और इस बार शो से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट का पत्ता कटता हुआ दिखाई दिया.

बिग बॉस में हुआ डबल एविक्शन
कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस 19 के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है, जहां एक तरफ कुछ कंटेस्टेंट्स गहरी दोस्ती का उदाहरण पेश कर रहे हैं, तो वहीं कुछ के बीच तनाव और झगड़े की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच, रविवार के “वीकएंड का वार” एपिसोड में दो कंटेस्टेंट्स का सफर समाप्त हो गया, जिसके बाद कई प्रतिभागी भावुक हो गए. वहीं अशनूर कौर इस दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाईं और बुरी तरह टूट गई. बता दें कि इस बार वीकेंड के वार पर एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट का घर से पत्ता कट गया है.

जानें कौन दो कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर ?
रविवार को “वीकेंड का वार” एपिसोड में नीलम गिरी और अभिषेक बजाज को शो से बाहर कर दिया गया, जिससे अन्य प्रतिभागियों के बीच इमोशनल माहौल बन गया. अशनूर कौर, जो अभिषेक बजाज के साथ गहरी दोस्ती साझा कर रही थीं, उनके शो से बाहर होने पर बेहद दुखी हो गई और फूट-फूटकर रोने लगी. वहीं अभिषेक बजाज ने उन्हें हिम्मत दिलाने की कोशिश की.

वहीं शो में अभिषेक बजाज के अलावा नीलम गिरी के शो से बाहर होने पर तान्या मित्तल बेहद दुखी हो गई. नीलम की विदाई पर तान्या उनके गले लगकर रोने लगीं और कहा कि वह उन्हें दिल से अपनी दोस्त मानती है. तान्या ने नीलम के साथ अपनी दोस्ती को याद किया और उनके शो से जाने पर दुख जताया. नीलम के बाहर जाने पर वह भी फूट-फूटकर रोने लगी.

अशनूर कौर ने अभिषेक बजाज के एविक्शन पर कहा, “तुम वापस आओगे, सीक्रेट रूम जैसा कुछ होगा.” अभिषेक ने उन्हें चुप कराते हुए कहा, ” मैं ट्रॉफी नहीं जीता तो क्या, दिल तो जीतकर जा रहा हूं.” नीलम गिरी भी घर से बाहर होते वक्त रोने लगी, जिस पर सलमान खान ने उन्हें कहा, “रोइए मत, आप अच्छा खेली हैं. “
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, पीएम मोदी पर गंभीर आरोप

