Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में इस टॉप एक्टर को नहीं मिला पत्नी का सपोर्ट! सोशल मीडिया पर हुई जमकर ट्रोल

Must read

Bigg Boss 19:कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस 19 में आएं दिन घर के अंदर कुछ ना कुछ बवाल देखने को ही मिलता है जहां एक तरफ घर में कुछ ना कुछ देखने को बवाल मिलता है वहीं फैंस घर के बाहर भी सोशल मीडिया पर बवाल मचाएं रहते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही बवाल घर में मौजूद कंटेस्टेंट गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला को लेकर हो रहा तो चलिए बताते हैं कि आखिरकार क्या है पूरा मामला?

Bigg boss 19 (photo credit google)

इस कंटेस्टेंट की पत्नी हुई जमकर ट्रोल

गौरव खन्ना जिनको “टीवी के आदर्श बेटे” के नाम से जाना जाता है हाल ही में उन्होंने वह बिग बॉस 19 में दिखाई दे रहे हैं. शो में एंट्री वह सुर्खियों में हैं और उनपर आरोप लगाया जा रहा है कि वह गेम में कुछ कमाल नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी आकांक्षा को ट्रोल हो रही है.

मास्टर शेफ के विजेता रह चुके हैं गौरव

गौरव खन्ना टीवी के एक मशहूर अभिनेता हैं और “मास्टर शेफ” जैसे शो के विजेता भी रह चुके हैं.हालांकि, बिग बॉस में उनकी भागीदारी के दौरान उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वे शो में पर्याप्त मनोरंजन नहीं दे पा रहे है. शो के अन्य प्रतियोगी भी गौरव की आलोचना करते दिख रहे हैं, उनका कहना है कि गौरव अक्सर बैकफुट पर रहते हैं और किसी भी मुद्दे पर अपनी राय नहीं देते है.

Bigg boss 19 (photo credit google)

गौरव की पत्नी से नाराज हैं फैंस

गौरव खन्ना “बिग बॉस 19” में अपनी भागीदारी के दौरान सुर्खियों में है और सलमान खान ने वीकेंड का वार में कई बार गौरव को टोका है, और शो में उनकी कई बार लड़ाइयां भी हुई है.गौरव को वीकेंड पर खरी-खोटी भी सुननी पड़ी है. हालांकि, गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला ने अभी तक अपने पति के समर्थन में कोई पोस्ट नहीं किया है, जिससे उनके फैंस काफी निराश हैं.

क्यों चुप हैं गौरव की वाइफ?

गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला की चुप्पी ने फैंस को नाराज कर दिया है.बिग बॉस 19 में गौरव की भागीदारी के दौरान आकांक्षा ने अभी तक उनके समर्थन में कोई पोस्ट नहीं किया है, जिससे यूजर्स उनसे काफी नाराज़ है. फैंस आकांक्षा के सोशल मीडिया पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं और उन पर गौरव के प्रति समर्थन की कमी का आरोप लगा रहे हैं.फैंस का कहना है कि आकांक्षा को गौरव के समर्थन में आगे आना चाहिए और उनके लिए बोलना चाहिए.यूजर्स लिख रहे हैं कि आकांक्षा ने न तो बिग बॉस के लिए और न ही मास्टर शेफ में गौरव के लिए समर्थन दिखाया. इसके अलावा, गौरव और आकांक्षा के बीच बच्चे नहीं होने की खबरें भी चर्चा में हैं.

Bigg boss 19 (photo credit google)

गौरव खन्ना बिग बॉस 19 में एक मजबूत खिलाड़ी माने जा रहे थे, लेकिन अब उनकी स्थिति कमजोर होती दिख रही है.उन्हें शो में स्क्रीनटाइम कम मिल रहा है, जिससे उनके फैंस चिंतित हैं. अब गौरव की जीत की संभावना पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि उन्हें शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article