Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो “बिग बॉस 19” आखिर अपने अंतिम पड़ाव पर है और ऐसे में शो को इसका फाइनलिस्ट मिल चुका है. बता दें कि जैसे‑जैसे बिग बॉस 19 का फिनाले नज़दीक आ रहा है, शो में मोड़ बढ़ते ही जा रहे हैं. अब घर में केवल आठ प्रतियोगी बचे हैं, और “टिकट टू फिनाले” प्रतियोगिता के जरिए उन लोगों को चुना जाएगा जो फिनाले वीक में प्रवेश करेंगे.बाकी सभी को घर से बाहर होना पड़ेगा.इस हफ्ते सभी सदस्य बेघर होने के लिए नामिनेटेड हैं.हाल ही में घर में “टिकट टू फिनाले” का टास्क हुआ, जिमें इस कंटेस्टेंट ने शो में बाजी मार ली है तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास और किस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी?

किसे मिला टिकट टू फिनाले?
बिग बॉस से जुड़ी जानकारी देते वाले पेज “द खबरी” ने हाल ही में खुलासा किया है कि टिकट टू फिनाले का पहला विजेता कौन है और यह भी बताया कि वह कंटेस्टेंट कैसे हर राउंड में जीत हासिल कर फिनाले की राह बनाता गया. रिपोर्ट के अनुसार, गौरव खन्ना ने इस टास्क में सभी चरणों को पार करके सीधे फिनाले में जगह पक्की की और साथ ही वह बिग बॉस 19 का अंतिम कप्तान भी बन गया, जिससे वह नॉमिनेशन से पूरी तरह सुरक्षित रहकर फिनाले वीक में एंट्री करने वाला पहला सदस्य बन गया.

बता दें कि इस टिकट टू फिनाले को किसी और ने नहीं बल्कि गौरव खन्ना ने अपने नाम कर लिया है और फिनाले वीक में एंट्री करने के साथ ही इस सीज़न के आखिरी कैप्टन भी वही बन गए हैं. इसके साथ ही उनको पावर भी मिल गई है और वो अपने पावर से पहले वह नामिनेटेड थे इससे सेफ है और उन्हें ग्रैंड फिनाले में भी एंट्री मिल गई है.

जानें कैसे हुआ “टिकट टू फिनाले “?
बिग बॉस ने बगीचे में “डेस्टिनी का कुआँ” पेश किया, एक रहस्यमयी जलाशय जो केवल उसे ही उपहार देता है जो उसे प्रसन्न रखता है. इस चुनौती के नियम थोड़े अटपटे हैं: प्रतियोगियों को एक छड़ी को कंधे पर संतुलित करना होता है, जिसके दोनों सिरों पर दो बोतलें लँगी होती हैं—एक में लाल तरल, दूसरे में हरा.

लगातार चलना अनिवार्य है, रुकना बिल्कुल नहीं है, और हर किसी को बिल्कुल सटीक संतुलन बनाए रखना पड़ता है. यदि लाल तरल बिखर कर हरे तरल की सीमा तक पहुँच जाता है, तो वह सदस्य बाहर हो जाता है.कुल तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे, और प्रत्येक राउंड में एक प्रतिभागी को हटाया जाएगा.अंत तक जो भी प्रतियोगी अपने लाल पानी को बरकरार रख पाएगा, वही “टिकट टू फिनाले” का विजेता बन जाएगा.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 19 में Amaal Malik ने बिग बॉस को बताया बायस्ड ! लगाए अनफेयर होने के आरोप

