Bigg Boss 19: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस के 19 वें एपिसोड में आएं दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को मिलता ही है. शो के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें एक और कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया गया है. बता दें कि अब तक शो से दो कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और अब तीसरे कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया गया है.

ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर
बिग बॉस के घर में हाल ही में हुए एक टास्क के बाद, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी और प्रणित मोरे नॉमिनेट हो गए है. इन सभी कंटेस्टेंट्स की फैन फॉलोइंग मजबूत है, लेकिन उनके कमजोर गेम के कारण फैंस ने उन्हें ज्यादा वोट नहीं दिए हैं.

कौन हुआ घर से बाहर?
बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार में वो कंटेस्टेंट जो घर से बेघर हो गया वो और कोई नहीं बल्कि आवेज दरबार है. बता दें कि बिग बॉस के एक्स पेज के अनुसार वीकेंड के वार पर जो कंटेस्टेंट शो से बाहर हुआ है वह औरत कोई नहीं बल्कि आवेज दरबार है लेकिन अभी तक मेकर्स ने अपनी तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की और अब इसका फैसला रविवार तक ही आएगा.

आवेज दरबार 40 मिलियन से ज्यादा भी फैन- फालोइग है और वह बिग बॉस 19 में वह एक जाना-पहचाना चेहरा है. उनके इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से भी ज्यादा फालोवर्स है और सलमान खान ने भी बहुत बार आवेज को उनकी फैन फालोइंग की याद दिलाकर वार्न किया था और अगर वह कुछ नहीं करेंगे तो बाहर हो जाएंगे जैसे नगमा मिराजकर हुई थी. वहीं आवेज दरबार के शो से बाहर होने के बाद उनके बहुत बड़ा झटका लगा है.
कैप्टेंसी टास्क में मचा बवाल
बिग बॉस 19 में बिग बॉस द्वारा कैप्टेंसी टास्क के लिए म्यूजिकल चेयर वाला टास्क दिया गया था जिसमें फरहाना गौरव को हटाकर टास्क में बाजी मार लेती है और अभिषेक बजाज के बाद घर की कैप्टन बन जाती है. वहीं उनके जीत के बाद सभी हैरान रह जाते हैं और घर में काफी झगड़ा और लड़ाई भी देखने को मिल रहा है और अब यह देखना बहुत दिलचस्प था और अब वह कैप्टन बनने के बाद घर को कैसे चलाती है.इस कैप्टेंसी टास्क में फरहाना भट्ट और अशनूर कौर पहले से ही बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क की कंटेडर थी. लेकिन एक आवाज पहचानने वाले टास्क में गौरव खन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली थी और कैप्टेंसी की दौड़ में शामिल हो गए.अब तीनों कैप्टन बनने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस ने नए सीज़न की धमाकेदार वापसी! जानें अब और कहां होगा शुरू

