Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 से बेघर होने पर नगमा हुई इमोशनल! माफी मांगते हुए कही ये बात

Must read

Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्सी से भरपुर शो शुरू हो गया है और शो के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें डबल एडिक्शन के तहत घर से दो सदस्यों को बेघर कर दिया गया बता दें कि ये दो कंटेस्टेंट नतालिया और सोशल मीडिया इंफ्लुएसर नगमा मिराजकर है. वहीं घर से बेघर होने के बाद नगमा इमोशनल होते हुए माफ़ी मांगते नज़र आई.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

नगमा ने किया इमोशनल पोस्ट

नगमा मिराजकर हाल ही बिग बॉस 19 के घर से बेघर हो गई है और उनका सफर शो से जल्द ही खत्म हो गया.उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर हाल ही मे इमोशनल पोस्ट को शेयर किया है. बता दें कि नगमा मिलाकर के घर से बाहर होने पर आवेज दरबार बहुत इमोशनल दिखाई दिए थे. हाल ही में घर से बेघर होने पर नगमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और फैंस से माफी मांगी और आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी वह शो से बाहर हो जाएंगी.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

नगमा ने क्यों मांगी माफी?

बिग बॉस 19 से बेघर होने के बाद आवेज के साथ वीडियो शेयर किया और लिखा-” कि दिल अभी भरा नहीं, मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं इतनी जल्दी घर से बाहर आ जाउंगी. मैं अपने फैंस से माफी मांगती हूं अगर मैंने उन्हें निराश किया होगा. इन सीख को मैं साथ रखूंगी हमेशा. इस जर्नी का हिस्सा मेरे लाइफ का सबसे बड़ा मौका है और इसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी.” आगे उन्होंने कहा -” हर हंसी , हर आंसू, हर चुप्पी और मेरी याद हमेशा करीब रहेगी. मैं उस घर के अंदर रहने की फिलिंग को मिस करूंगी. अब मेरी जर्नी तो यहां खत्म हो गई है लेकिन मेरा दिल घर के अंदर ही है और उन लोगों के पास है जिन्हें मैंने प्यार किया और रिस्पेक्ट की. मैं अपने प्यार आवेज को सपोर्ट करूंगी और उन्हें शाइन करते हुए देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.”

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

नगमा ने बोला यह समाप्त नहीं हुआ

आगे नगमा ने लिखा यह इंड नहीं है. यह चैप्टर जो है मेरा फेवरेट रहेगा. थैक्यू सबको मुझे प्यार भेजा. यह जर्नी मेरी थी लेकिन आपने मुझे एहसास कराया यह हमारी जर्नी थी. मैं सभी एडिट्स को देखकर बहुत इमोशनल हूं.बता दें कि शो के दौरान ही आवेज ने नगमा को प्रपोज किया था.

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article