Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में हुआ डबल एविक्शन! घर से बेघर हुए ये दो कंटेस्टेंट्स

Must read

Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला बिग बॉस का 19 सीज़न शुरू हो चुका है और शो में आएं दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को ही मिल रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ और इसमें एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट को घर से बाहर निकाल दिया गया यानी शो में डबल एविक्शन हुआ तो चलिए फटाफट जानते हैं कि कौन सा कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर और क्या कुछ खास हुआ शो के लेटेस्ट एपिसोड में –

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

शो में हुआ डबल एविक्शन

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में शो में डबल एडिक्शन का तड़का लगा और इसमें दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बता दें कि यह दो कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि इंफ्लुएसर नगमा मिराजकर और पोलिश एक्टैस जानोसजेक है. नतालिया के जाने से मृदुल तिवारी और नगमा के जाने के बाद आवेज दरबार बहुत दुखी नज़र आएं ऐसा इसलिए क्योंकि शो में दोनों की बहुत अच्छी बान्डिग थी और यह जानकारी बहुत दिनों से सामने आ रही थी कि नगमा और नतालिया शो से बाहर होगी लेकिन फाइनली यह आफिशियली कंफर्म हो गई है.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

नतालिया की भाषा बनीं समस्या

नतालिया विदेशी अभिनेत्री हैं तो उन्हें हिंदी अच्छी तरीके से नहीं आती है और ऐसे में बिग बॉस 19 में उनकी दूसरी कंटेस्टेंट से बातचीत करने में परेशानी होती थी और यही कारण है कि उन्होंने शो में अपना पूरा योगदान नहीं दे पाया. लेकिन शो में उनकी दोस्ती मृदुल तिवारी के साथ काफी गहरी हो गई थी और दोनों ने साथ में डांस भी किया था और दोनों की बातचीत भी लोगों को बेहद पसंद आ रही थी.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

वहीं नगमा भी शो से बेघर हो चुकी है और उनके घर से बाहर होने पर आवेज दरबार बहुत दुखी दिखाई दे रहे थे. नगमा शो में ज्यादा एक्टिव नहीं नज़र आई थी जिससे ऐसा लगा कि उन्हें शो में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है. लेकिन नगमा का आवेज के साथ रिश्ता काफी चर्चा का विषय बन गया और दोनों पहले से ही एक-दूसरे जानते थे और आवेज ने शो में ही नगमा को प्रपोज भी किया था.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस ने नए सीज़न की धमाकेदार वापसी! जानें अब और कहां होगा शुरू

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article