Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में बसीर अली ने खोया आपा! इस कंटेस्टेंट को दी काले चिट्ठे खोलने की धमकी

Must read

Bigg Boss 19:सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला बिग बॉस का 19 वां सीज़न शुरू हो चुका है और टीआरपी के मामले में इसकी रेटिंग 1.2 है. दर्शकों में इस शो को लेकर बहुत उत्साह भरा हुआ है और आडियंस का भी रिस्पांस भी बहुत अच्छा नहीं आ रहा है वहीं टीआरपी लिस्ट में भी यह शो ज्यादा कमाल नहीं कर पा रहा है.

Bigg Boss 19(photo credit -google)

हाल ही में शो में जमकर घमासान देखने को मिला है जिसमें बसीर अली अपने गुस्से पर काबू खोते दिखाई दे रहे हैं तो चलिए फटाफट जानते हैं कि बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास?

Bigg Boss 19(photo credit -google)

बिग बॉस 19 ने बसीर अली ने खोया आपा

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में का हाल ही में प्रोमो सामने आया है और इस प्रोमो के शुरुआत में ही बसीर अली और आवेज दरवार के बीच भयंकर झगड़ा देखने को मिला है. दरअसल, यह झगड़ा कैप्टेंसी टास्क को लेकर था. वहीं घर में जो आवेज दरवार शांत नज़र आते थे हाल ही में उनका भयंकर रूप देखने को मिला है और ऐसा पहली बार हुआ कि इसलिए घरवालें इसे देखकर दंग के दंग रह गए हैं.

Bigg Boss 19(photo credit -google)

बसीर ने दी आवेज को धमकी

बिग बॉस 19 के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में बसीर अली ने आवेज से ऊंची आवाज़ में बात करते हैं और वह गुस्से में अपना आपा खो देते हैं. दोनों के बीच इतनी बढ़ जाती है कि यह मारपीट और हाथापाई की नौबत आ गई और अगर घरवाले बीच में नहीं आते और उन्हें रोकते नहीं तो बात आगे बढ़ जाती. दोनों ने एक दूसरे के पास आकर सिर्फ उन्हें मारने की धमकी दी, बल्कि आवेज ने बसीर को छिलके का टैग भी दिया.

Bigg Boss 19(photo credit -google)

बात दोनों के बीच यही खत्म नहीं होगी बसीर अली आवेज को उनके चिट्ठे खोलने की धमकी देते हैं और इस पर आवेज को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती है और उन्होंने बसीर को कहा इस लड़ाई में नगमा को ना घसीटे वही दोनों की लड़ाई से हर कोई दंग रह जाता है.

ये भी पढ़ें:CP Radhakrishnan के उपराष्ट्रपति बनने पर Jagdeep Dhankhar ने दिया रिएक्शन

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article