Bigg Boss 19: कंट्रोवर्सियल रियालिटी शो बिग बॉस का 19 वा सीज़न शुरू हो चुका है और आए दिन सोशल मीडिया पर इसके क्लिप्स वायरल होते रहते हैं और कंटेस्टेंट चर्चा का विषय बने हुए रहते हैं. हाल ही शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सिंगर और कम्पोज़र अमाल मलिक अकेले बैठकर प्यार की बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अमाल मलिक बिग बॉस 19 के बेहद मशहूर कंटेस्टेंट में से एक है और हाल ही में एक प्रोमो सामने आया जिसमें वह एकतरफा प्यार का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि अमाल बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल के क्लोज बने हुए हैं और दोनों के बीच बहुत अच्छी बान्डिग देखने को मिल रही है. हाल ही में रिलीज हुई एक प्रोमो में अमाल मलिक इश्क के अहसास के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिर कार कौन है वह जिसके बारे में वह जिक्र कर रहे हैं?

एकतरफा प्यार पर बोले अमाल
अमाल मलिक ने हाल ही में अपने दिल की बात करते हुए कहा -“उम्मीद है कि ये प्यार दो तरफा होगा” हम अपनी लाइफ में ऐसे फेज में कभी भी चले जाते हैं, जब बहुत उदास हो जाते हैं. किसी से बात करने का मन नहीं करता. तब हमारी जिंदगी में ऐसा शख्स आता है, जो दिल को छू जाता है. ये इंसान मेरी जिंदगी में आना ही था तो पहले क्यों नहीं आया. पहले मिलते तो ज्यादा समय होता, ज्यादा कर पाता. ऐसा इंसान बिल्कुल है, जो मेरी दिल की धड़कनों को तेज़ कर देता है. फिलहाल तो यह प्यार एक तरफा है लेकिन जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर जाउंगा तो उम्मीद है कि ये प्यार दो तरफा होगा. ” आगे वह कहते हैं -” क्यों आज तक तू मुझसे दूर था? “

घर के बाहर है अमाल मलिक का प्यार
बिग बॉस 19 के घर में मौजूद अमाल मलिक ने अपने बयानों से यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका प्यार बिग बॉस 19 के घर के बाहर है. वह जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं, वह इस रियलिटी शो के घर में नहीं है.अब अमाल की इच्छा है कि वह उस व्यक्ति से मिलें और अपने प्यार को और करीब से महसूस करें.

अमाल ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि जब वह बिग बॉस के घर से बाहर निकलेंगे, तो उनका यह एकतरफा प्यार दोतरफा हो सकता है.उन्होंने अपने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह इंसान उनकी जिंदगी में आया है और उनके दिल की धड़कनों को तेज़ कर देता है.
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, पीएम मोदी पर गंभीर आरोप

