Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में हुआ नॉमिनेशन टास्क!ये कंटेस्टेंट्स हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट

Must read

Bigg Boss 19: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का 19 सीज़न शुरू हो चुका है और अब शो को तीसरे हफ्ते हो गए है. यह शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था लेकिन शहनाज़ गिल के भाई शहबाज के वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद शो में 17 कंटेस्टेंट हो गए हैं.
शो के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क कराया गया और यह बहुत ही शॉकिंग नॉमिनेशन रहा. तो चलिए फटाफट आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कौन-कौन सा कंटेस्टेंट्स हुआ घर से बेघर होने के
लिए नॉमिनेट?

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

बिग बॉस 19 में हुआ नॉमिनेशन टास्क

वीकेंड के वार के बाद बिग बॉस 19 के घर में तीसरे और नए हफ्ते की शुरुआत हो गई है ऐसे में शो के हाल के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिला.‌ दरअसल, बिग बॉस 19 के तीसरे हफ्ते में घर का पूरा गेम पलट गया है और हाल ही के एपिसोड में शहबाज और अभिषेक के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला है. जिसके बाद यह सुनने में आया है कि दोनों की सदस्य को बिग बॉस 19 के पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है. लेकिन शो से नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई है जिसमें शहबाज का नाम नहीं शामिल है.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

कौन-कौन कंटेस्टेंट हुए बेघर हुए के लिए नॉमिनेट ?

बिग बॉस 19 के लिए लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क कराया गया और इस टास्क में बिग बॉस ने घरवालों को बुलाकर उन‌ दो कंटेस्टेंट का नाम पूछा जिसे वह इस हफ्ते घर से बाहर होने से बचाना चाहते हैं. इस टास्क में अमाल क्योंकि कैप्टन होते हैं इसलिए सुरक्षित होते हैं और वह नीलन और जीशान का नाम लेते हैं वहीं अभिषेक अशनूर और आवेज का नाम लेते हैं , बसीर ने नीलम और जीशान को बचाया. जीशान ने तान्या- शहबाज, तान्या ने नीलम और शहबाज, शहबाज ने जीशान और कुनिका. नीलम ने तान्या और कुनिका , कुनिका ने नीलम और शहबाज , नेहल ने फरहाना और शहबाज. वहीं इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है वह है -नेहल,अशनूर‌ कौर,अभिषेक बजाज, प्रणीत मोरे‌ और बसीर अली. अब तो यह आगे आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि कौन सा कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

पीछले हफ्ते शो में हुआ डबल एविक्शन

बिग बॉस 19 के बीते एपिसोड में शो में डबल एडिक्शन का तड़का लगा था और इसमें दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बता दें कि यह दो कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि इंफ्लुएसर नगमा मिराजकर और पोलिश एक्टैस जानोसजेक है. नतालिया के जाने से मृदुल तिवारी और नगमा के जाने के बाद आवेज दरबार बहुत दुखी नज़र आएं ऐसा इसलिए क्योंकि शो में दोनों की बहुत अच्छी बान्डिग थी और यह जानकारी बहुत दिनों से सामने आ रही थी.

ये भी पढ़ें:Shefali jariwala: बिग बॉस 13 फेम शेफाली का हुआ निधन! कांटा लगा गाने से रातों-रातों बनी थी स्टार

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article