Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में हुआ डबल एविक्शन! दो कंटेस्टेंट का कटा पत्ता

Must read

Bigg Boss 19:बिग बॉस का 19 वा सीज़न का समापन 7 दिसंबर को निर्धारित किया गया है, और इसी दौरान एक शॉकिंग डबल इविक्शन हुआ है. इसमें दो में से एक कंटेस्टेंट हाल ही में “टिकट टू फिनाले” प्रतियोगिता जीत कर फाइनलिस्ट बन गया था और उसका अचानक बाहर निकलना से दर्शकों को बड़ा झटका लगा.वही वोटिंग ट्रैंड को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया गया है.

Bigg Boss 19(photo credit -google)

शो से दो कंटेस्टेंट का कटा पत्ता

बिग बॉस का 19 सीज़न अपने अन्तिम पड़ाव पर है और शो के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में एक दिन बल्कि दो कंटेस्टेंट को घर से बाहर कर दिया गया है. बता दें कि इस बार जो कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए हैं वह और कोई नहीं बल्कि अशनूर कौर और शहबाज़ बदेशा है. बता दें कि अशनूरr कौर को इसलिए घर से बाहर कर दिया गया क्योंकि उसने “टिकट टू फिनाले” प्रतियोगिता के दौरान तान्या को लकड़ी से मार दिया था.निर्माताओं द्वारा पहले एक प्रोमो जारी किया था, जिसमें सलमान अशनूर पर गुस्सा दिखाते हुए कह रहे हैं कि उसने जानबूझकर तान्या को चोट पहुँचाने की कोशिश की थी. सलमान ने कहा कि बिग बॉस के घर में किसी पर हाथ उठाना या उसे घायल करना स्वीकार्य नहीं है. वहीं अशनूर ने दावा किया कि वह अनजाने में ऐसा कर गई, लेकिन दर्शकों का मानना है कि वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि उसने यह जानबूझकर किया गया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर अशनूर को हटाने की मांग तेज़ हो गई और फाइनली उनको भी शो से एलिमिनेट कर दिया गया.

Bigg Boss 19(photo credit -google)

अशनूर को किया गया एविक्ट

बता दें कि अशनूर कौर के बाहर निकलने से प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है. उन्होंने बीते कुछ हफ्तों में अपने प्रदर्शन में सुधार दिखाया था, इसलिए यह खबर सभी को हैरान कर गई है.साथ ही, लोग इस बात से भी आश्चर्यचकित हैं कि शहबाज़, जो अमल के अनुयायी बनकर खेल रहा है, का खेल अशनूर जितना मजबूत नहीं है, फिर भी वह अभी भी प्रतियोगिता में टिके हुए हैं.

Bigg Boss 19(photo credit -google)

वोटिंग के आँकड़ों में एक अनपेक्षित मोड़ सामने आया है: सबसे कम वोट मालती को मिले हैं, जबकि अमल भी निचले दो में शामिल है. “बिग बॉस वोट‑इन” के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अशनूर से भी कम वोट अमल मलिक और मालती चाहर को प्राप्त हुए हैं. अमल को 28 नवंबर को शाम 7:25 बजे तक 41,249 वोट मिले, जबकि मालती को केवल 25,821 वोट ही मिले.अशनूर को 44,073 वोट मिले हैं.अब अशनूर को किस कारण से बाहर किया गया, इसका खुलासा इस “वीकेंड का वार” में ही होगा. उधर, शहबाज को अमल, मालती और अशनूर से भी अधिक वोट मिले हैं—शहबाज के खाते में 65,783 वोट जमा हुए.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 19 में Amaal Malik ने बिग बॉस को बताया बायस्ड ! लगाए अनफेयर होने के आरोप

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article