Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में पहले दिन ही आया ट्विस्ट! इस कंटेस्टेंट को किया गया बाहर

Must read

Bigg Boss 19: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो का आगाज हो चुका है और इस बार शो में शो के शुरू होते ही एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर कर दिया गया है. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ और कौन सा पहला कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर?

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

Bigg Boss 19 से बाहर हुई ये सदस्य

टीवी का मशहूर कंट्रोवर्सी से भरपूर रियालटी शो बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है और यह बीते दिन रविवार यानी 24 अगस्त को शुरू हुआ है. शो के पहले दिन ही कंटेस्टेंट के बीच नोंकझोंक देखने को मिली है और दिन की शुरुआत मजेदार ट्विस्ट के साथ हुई जिसमें पहले दिन ही शॉकिंग एविक्शन देखने को मिला. बता दें कि इस एप्लिकेशन में जम्मू-कश्मीर की फरहाना भट्ट को वीकेंड के वार से पहले ही घर से बेघर कर दिया गया है.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

एविक्शन में ट्विस्ट

बिग बॉस 19 के हाल ही के एपिसोड में वीकेंड के वार से पहले ही जम्मू-कश्मीर की फरहाना भट्ट को घर से बाहर कर दिया गया लेकिन इसमें एक ट्विस्ट देखने को मिला. दरअसल, सलमान खान के साथ बिग बॉस 19 में जिस कंटेस्टेंट के पास पावर है उन्होंने पहले मृदुल तिवारी को चुना लेकिन क्योंकि वह बेडरूम में नहीं सो रहे थे. इसलिए फरहाना को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. चूंकि बिग बॉस 19 के थीम के अनुसार घरवालों को सरकार के तहत कंटेस्टेंट को इस बार खुद तय करना था कि सबसे पहले बेघर करना है. इसलिए फरहाना भट्ट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया क्योंकि वह बाकी कंटेस्टेंट्स से नहीं जुड पाई थी.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

मेकर्स ने पलटा गेम

एविक्शन के साथ ही मेकर्स ने नया ट्विस्ट लाया है. फरहान भट्ट को घर से बाहर ना करके मेकर्स ने उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया, जहां से वह घर के बाकी सदस्यों के एक्टिविटी को देख सकें.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

फरहान ने किया ट्वीट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर‌ फरहाना भट्ट ने पोस्ट करते हुए लिखा -” घरवालों ने फरहाना को नॉमिनेशन
में चुप कराने की कोशिश की, लेकिन निडर आत्माओं को दबाया नहीं जा सकता.सीक्रेट रूम से, वह हर चेहरे, हर शब्द पर नज़र रख रही है.और जब वह वापस आएगी, तो घर उसके जवाब के लिए तैयार रहेगा.”

बता दें कि अभी तक फरहान बिग बॉस 19 से अभी तक बाहर नहीं हुई है बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है और वहां से उन्हें बिग बॉस द्वारा निर्देश मिल रहे हैं और वह सीक्रेट रूम से सभी के व्यवहार को देख रही है. बता दें कि सीक्रेट रूम में जाने से पहले किचन में नाश्ता बनाने के दौरान उनका कुनिका के साथ अंडा को लेकर झगड़ा हो गया था और इस दौरान किचन में गंदगी फैल गई थी जिससे कुनिका बहुत गुस्से में नज़र आई थी.

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article