Bigg Boss 19: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का 19 सीज़न शुरू हो चुका है और आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ रहता है. शो के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में सिगर अमाल मलिक को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया है और उन्होंने बसीर अली से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी है. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार क्यों रोएं अमाल मालिक और क्या है पूरा मामला?

शो में फूट-फूटकर रोएं अमाल
बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में बहुत ड्रामा देखने को मिला जिसमें कंटेस्टेंट के बीच कैप्टैसी टास्क को लेकर बहस और हंगामा देखने को मिला. दरअसल, अमाल मलिक को इस टास्क का संचालक बनाया गया था. बतौर संचालक अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल समेत बहुत से कंटेस्टेंट को गेम सही से खेलने की सलाह दी जिसपर बहस और बवाल देखने को मिला. वहीं टास्क के बाद भी अभिषेक और अमाल के बीच खाने को लेकर जबरदस्त बहस देखने को मिला. इस बहस में दोनों ने एक दूसरे को काफी कुछ कहा और बाद में समान छुपाने वाली बात सामने आई. बता दें कि बीते एपिसोड में शहबाज और अमाल ने घरवालों के साथ मज़ाक किया था जिसमें उन्होंने नमक, चीनी और बसीर और अभिषेक के कपड़े को छुपा दिया था यानी पर्सनल समान छुपा दिया था जिसके बाद घरवाले बहुत नाराज़ थे और यह जानने की कोशिश में थे कि आखिरकार यह किसने किया है.

अमाल से नाराज़ हुए बसीर अली
बाद में शहबाज ने यह खुलासा किया कि इसके पीछे के मास्टरमाइंड वह और अमाल मलिक है. यह बात सुनकर बसीर अली दंग रह गए और उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि यह काम अकेले शहबाज नहीं कर सकते हैं लेकिन उनको इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि यह काम अमाल मलिक करेंगे. बसीर आगे अमाल से कहते हैं कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि वह उन्हें अपना अच्छा दोस्त मानते हैं.

अमाल ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
आगे बसीर की बातों को सुनकर अमाल मलिक उनसे माफ़ी मांगने लगते हैं. अमाल कहते हैं कि -” एक बार देखकर सच में माफ कर देना.” वहीं बसीर आगे नामिनेशन के वोटिंग राउंड में जिक्र करते हुए दुख जाताते है . वह कहते हैं कि अमाल मलिक को दोस्त मानने के बावजूद उन्हें धोखा और दुख महसूस हो रहा है जब किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की थी यहां तक अमाल मालिक ने भी. बसीर अली बोले -” एक भी वोट नहीं आया मुझे बचाने के लिए.”
आगे अमाल मलिक ने बसीर अली से हाथ जोड़कर माफी मांगी है और फूट-फूटकर रोते दिखाई दिए. उन्होंने आगे बसीर से दावा किया कि वह कभी भी फेक दोस्ती नहीं करते हैं वहीं अमाल को रोता देख बसीर ने उन्हें गले लगा लिया और शहबाज भी उन्हें गुप करवाने लगते हैं और उनको अपना अच्छा दोस्त बताते हैं.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

