Bigg Boss 19: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का 19 वा सीज़न आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है और हाल ही में यह शो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है दरअसल, बीते दिनों शो में टास्क को लेकर कंटेस्टेंट के बीच घमासान बचा हुआ था. शो को जीतने को लेकर हर कोई यहां एक दूसरे का दुश्मन बना हुआ है और हाल ही में घर में एक टास्क कराया गया जिसके चलते घरवालों में जमकर हाथापाई देखने को मिला और टीआरपी लिस्ट में भी बिग बॉस 19 कमाल कर रहा है.

इसी बीच शो को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है जिसमें यह सामने आया है कि शो से तीसरे कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया है और जो कंटेस्टेंट शो से बाहर हुआ है उसका नाम सुनकर सभी को ज़ोर का झटका लगा है.

ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो “बिग बॉस 19” को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि शो के कंटेस्टेंट्स प्रणित मोरे को घर से बाहर कर दिया गया है और शो में प्रणित अपने गेम को लेकर बहुत सुर्खियों में थे. लेकिन इस बीच उनका गेम थोड़ा स्लो नज़र आ रहा था. वहीं सलमान खान पर जोक मारने की वज़ह से उनसे वीकेंड के वार पर सुन भी चुके हैं.

बता दें कि इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट बिग बॉस 19 के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे वो कंटेस्टेंट है अशनूर कौर, बसीर अली,अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे और नेहल चुडासमा.

वहीं बिग बॉस 19 में वीडियो करने वाला एक्शन का तड़का लगा था जिसमें दो कंटेस्टेंट नतालिया जानोसजेक और उनके बाद नगमा मिराजकर को घर से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में अब घर से प्रणित मोरे को भी बाहर कर दिया गया है और घर में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अशनूर कौर,बसीर अली, आवेज दरबार, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, कुनिका, अमाल मलिक, जीशान कादरी, नीलम गिरि, शहबाज और मृदुल तिवारी बचे हुए हैं. यानी अब बिग बॉस के घर में 15 कंटेस्टेंट मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

