Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल ‌ने शेयर किया शादी का प्लान! मृदुल तिवारी बोले -” मुझे इससे ही शादी करनी है..”

Must read

Bigg Boss 19: कंट्रोवर्शियल से भरपूर बिग बॉस का 19 वा सीज़न शुरू हो गया है और शो में बतौर कंटेस्टेंट घर में मौजूद तान्या मित्तल अपने लाइफस्टाइल और प्राइवेट लाइफ को लेकर बहुत सी चीजें शेयर कर रही है. वहीं मेकर्स ने प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें तान्या मित्तल अपने शादी से जुड़ी प्लान को शेयर कर रही है इसके अलावा उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह झाड़ू लगा रही है और मेडिकल रूम में जाने की बात कर रही है.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

तान्या मित्तल ने बताया शादी का प्लान

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें घर के कंटेस्टेंट साथ में बैठे नज़र आ रहे हैं. इसी दौरान बसीर अली बताते हैं कि फरवरी में वह किसी दोस्त के शादी में गए हुए थे और यह जयपुर में थी. आगे वह बताते हैं कि वह बहुत ही आलिशान वेडिंग थी और इसके बाद कंटेस्टेंट तान्या से पूछते हैं कि उनका शादी का क्या ख्याल है और इस पर वह बताती है कि-” मैं तो एक नहीं, दो शादी करूंगी.” तान्या का मानना है कि उन्हें गैंड वेडिंग चाहिए और उन्होंने अपने बजट की भी बात कही.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

मृदुल तिवारी ने किया रिएक्ट

इसपर मृदुल तिवारी रिएक्शन देते हुए कहती हैं कि -” मुझे इससे ही शादी करनी है.” इसके बाद प्रणित कहते हैं कि अगर उसके पास इतने पैसे नहीं हुए तो ? इस पर तान्या रिएक्शन देते हुए कहती हैं कि कोई बात नहीं मैं दें दूंगी.डबल खर्चा कर लूंगी. इसी पर मृदुल कहते हैं कि मुझे इसी से शादी करनी है और इसके बाद सभी घरवाले हंसने लगते हैं.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

झाड़ू लगाने से ख़राब हुई तान्या की हालत

आगे मेकर्स एक और वीडियो शेयर करते हैं और इस वीडियो में तान्या झाड़ू लगा रही होती हैं. वह कहती हैं कि मेरे कोमल हाथ यह नहीं कर पा रहे हैं और इसके बाद तान्या मजाक करने लगती है और मजाक में कहती हैं कि बिग बॉस मुझे आप तुरंत मेडिकल रूम में बुला लीजिए.

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article