Sunday, December 7, 2025

Bigg Boss 19 में कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल! इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी

Must read

Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले कंट्रोवर्सियल रियालिटी शो में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को ही मिलता है. वहीं हाल ही में कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेसी टास्क को लेकर जमकर बवाल मचा. बता दें कि शो को पूरे एक महिने हो चुके हैं और घरवालों को चार कैप्टन भी मिल चुके हैं और यह पांचवें कैप्टन के लिए जंग थी. जिसमें कैप्टेसी को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

कैप्टेंसी टास्क में मचा बवाल

इस कैप्टेंसी टास्क में फरहाना भट्ट और अशनूर कौर पहले से ही बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क की कंटेडर थी. लेकिन एक आवाज पहचानने वाले टास्क में गौरव खन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली और कैप्टेंसी की दौड़ में शामिल हो गए.अब तीनों कैप्टन बनने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे है.

शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें फरहाना और गौरव के बारे में घर के सदस्य टिप्पणी कर रहे है. इस प्रोमो में कुनिका फरहाना पर भड़कती नजर आ रही हैं और कुनिका की प्रतिक्रिया से साफ है कि घर में तनाव बढ़ने वाला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कैप्टेंसी की इस जंग में कौन बाजी मारता है और घर का अगला कैप्टन कौन बनता है.

Bigg Boss 19 (Photo credit -google)

कौन बना घर का कैप्टन?

बिग बॉस 19 में बिग बॉस द्वारा कैप्टेंसी टास्क के लिए म्यूजिकल चेयर वाला टास्क दिया गया जिसमें फरहाना गौरव को हटाकर टास्क में बाजी मार लेती है और अभिषेक बजाज के बाद घर की कैप्टन बन जाती है.

वहीं उनके जीत के बाद सभी हैरान रह जाते हैं और घर में काफी झगड़ा और लड़ाई भी देखने को मिल रहा है और अब यह देखना बहुत दिलचस्प रहने वाला है कि वह कैप्टन बनने के बाद घर को कैसे चलाती है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस ने नए सीज़न की धमाकेदार वापसी! जानें अब और कहां होगा शुरू

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article