Monday, August 25, 2025

Bigg Boss 19 के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई जारी! जानें शो में कौन-कौन से सेलेब्स दिखेंगे?

Must read

Bigg Boss 19:कंट्रोवर्सी से भरपूर सलमान खान का रियालिटी शो ” बिग बॉस 19″ जल्द ही शुरू होने वाला है. ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि इस बार कौन – कौन कंटेस्टेंट इस सीज़न का हिस्सा बनने जा रहे हैं. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपके सूत्रों द्वारा सामने आएं कंटेस्टेंट के नाम शेयर करने जा रहे हैं.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

Bigg Boss 19 में नज़र आएंगे ये कंटेस्टेंट

इस बार बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शो को खास बनाने के लिए कंटेस्टेंट का चुनाव बहुत ध्यानपूर्वक किया है और सूत्रों की मानें तो इस बार बड़े नाम को देखकर नहीं बल्कि पर्सनैलिटी ट्रेट और कैरेक्टर को देखकर कंटेस्टेंट को पसंद किया गया है. वहीं इस बार शो को भी सलमान खान अलग ही अंदाज में होस्ट करने वाले हैं और इस बार शो में वह कंटेस्टेंट को डांटेंगे नहीं. तो चलिए जानते हैं इस सीज़न में कौन-कौन से कंटेस्टेंट बनेंगे शो का हिस्सा?

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

अमाल मलिक

अमाल मलिक म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने चर्चित संगीतकार हैं और वह म्यूजिकल फैमली से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता डब्बू मलिक इंडस्ट्री में बतौर एक्टर और म्यूजिशियन काम कर चुके हैं. अमाल के चाचा अनु मलिक एक सक्सेसफुल म्यूजिक कंपोजर है वहीं अमाल के छोटे भाई अरमान मलिक भी हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर सिंगर अपनी पहचान बना चुके हैं. वहीं पिछले कुछ समय से फैमिली कंट्रोवर्सी और मेंटल हेल्थ के चलते वह चर्चा का विषय बनें हुए हैं.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

गौरव खन्ना

गौरव खन्ना एक जाने-माने अभिनेता हैं जो टीवी सीरियल “अनुपमा” में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा कर मशहूर हो चुके हैं. गौरव उत्तर प्रदेश के कानपुर से है और वह एक्टर बनने से पहले एक आईटी फर्म में मैनेजर थे. फिर वह टीवी कमर्शियल में काम करने के बाद साल 2004 में बतौर एक्टर टीवी के दुनिया में कदम रखें और इसके अलावा गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ 2005 के विनर भी थे.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

जीशान कादरी

जीशान की पहचान एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में हो चुकी है. वह फिल्म ” गैंग्स ऑफ वासेपुर” की स्टोरी इनके दिमाग की ही उपज है. उनपर एक प्रोड्यूसर ने धोखाधड़ी का आरोप भी लगा चुके हैं.
जीशान अनुराग कश्यप की फिल्म ” गैंग्स ऑफ वासेपुर ” और “गैंग्स ऑफ वासेपुर 2” के राइटर हैं. वहीं धनबाद के वासेपुर में पले-बढ़े जीशान फिल्म के सेकंड भाग में डेफिनिट का रोल निभा कर एक्टिंग भी कर चुके हैं. इसके अलावा वह शाहिद कपूर के साथ “वो भी दिन थे”, ” होटल मिलान”,” रिवाल्वर रानी”, “ब्लडी डैडी” में भी दिख चुके हैं.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

अभिषेक बजाज

अभिषेक बजाज एक ऐसे अभिनेता हैं जो टीवी और फिल्म दोनों ही प्लैटफॉर्म पर काम कर चुके हैं. दिल्ली के रहने वाले अभिषेक ने बतौर माडल अपने करियर की शुरुआत की थी और वह साल 2011 में सोनी टीवी के शो ” परवरिश कुछ खट्टी, कुछ मीठी” से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वह “दिल देके देखो”, “जिंदगी क्रासरोड ” और “जुबली टाकीज ” उनका फेमस शो है. वहीं बड़े पर्दे की पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर, द क्वाइट, चंडीगढ़ करे आशिकी और बबली बाउंसर जैसी फिल्में कर चुके हैं.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

नेहल चुडासमा

मुंबई की रहने वाली नेहल 28 साल की है और वह कई ब्यूटी पेजेंट होल्डर भी है. नेहल मिस दीवा यूनिवर्स 2018 की विजेता भी रह चुकी है. फेमिना मिस गुजरात की टाप 3 कंटेस्टेंट में भी इनका नाम था. यह मिस यूनिवर्स 2018 में भी भारत को थाईलैंड में रिप्रेजेंट कर चुकी है और वहां पर यह टाप 20 में भी जगह नहीं बना पाई थी. इसके अलावा वह फिटनेस कंस्लटेंट भी है.

Bigg Boss 19 (photo credit -google)

बशीर अली

बशीर अली बहुत से रियालिटी शो का हिस्सा रह चुके है जैसे “एमटीवी रोडीज”, “स्पिल्ट्सविला 10” और “आइस आफ स्पेस 2” जैसे फेमस रियलिटी शो में भी भाग ले चुके हैं. बशीर के पास बहुत से रियालिटी शोज का अनुभव है और वह “आइस आफ स्पेस 2” और “स्पिल्ट्सविला 10” के विनर भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें:Katrina Kaif ने दोस्त की शादी में दी जबरदस्त पर्फार्मेंस, “ससुराल गेंदा फूल” गाने पर झूमी एक्ट्रेस!

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article