Sunday, December 7, 2025

BB19 में अमाल मलिक ने अनु मलिक को लेकर किया खुलासा! बोले -” सीने तक पानी था अकेले छोड़ गए…”

Must read

BB19:कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का 19 सीज़न शुरू हो चुका है और अमाल मलिक ने हाल ही में बताया कि उनके चाचा अनु मलिक ने उनके पिता डब्बू मलिक के साथ धोखाधड़ी की थी और इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बचपन में एक मुसीबत वाले हालातों में छोड़ कर चला गया था जिससे घर में विवाद खड़ा हो गया था.

BB19 (Photo credit -google)

बिग बॉस 19 में अमाल ने अनु मलिक को लेकर किया खुलासा

बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रहे संगीतकार और गायक अमाल मलिक शो में कई बार अपने चाचा अनु मलिक के बारे में बात करते नजर आते हैं. अमाल ने कई बार कहा है कि उनके चाचा अनु मलिक ने उनके पिता डब्बू मलिक के करियर को नुकसान पहुंचाया और उन्हें सफलता हासिल करने से रोका. हाल ही में एक एपिसोड में अमाल ने बसीर के साथ अपने बचपन का एक दर्दनाक अनुभव साझा किया.उन्होंने बताया कि जब वह मुश्किल में थे और बाढ़ जैसे हालात थे, तब अनु मलिक का परिवार उन्हें छोड़कर चला गया था.

बसीर अली के साथ बातचीत में, अमाल मलिक ने अपने पिता के संघर्षों और अपने बचपन के विषाक्त अनुभवों के बारे में चर्चा की . इसके साथ ही, अमाल ने बताया कि उनके परिवार ने उनकी मां के साथ कैसा व्यवहार किया था. अमाल ने अनु मलिक की तारीफ करते हुए बातचीत शुरू की और बताया कि उनके दादा सरदार मलिक की विरासत को उनके चाचा ने आगे बढ़ाया.उन्होंने खुलासा किया कि जिस साल उन्होंने “सूरज डूबा है” गाने से अपने करियर की शुरुआत की, उसी साल उनके चाचा अनु मलिक ने “मोह मोह के धागे” जैसा हिट गाना बनाया था.

BB19 (Photo credit -google)

उन्होंने याद किया कि कैसे उनके पिता एक गाने को बिना श्रेय दिए दोबारा इस्तेमाल होते देखकर बहुत निराश हो गए थे. उन्होंने कहा, “मैंने अपने पिता को असहाय हालत में देखा. सालों तक उन्होंने (चाचा ने) जो चाहा वो करने दिया, उसके बाद मेरे पिता आत्मविश्वास बढ़ाने वाली गोलियां ले रहे थे.मेरे पिता को एक लाइव गाना रिकॉर्ड करने के लिए स्टूडियो बुलाया गया था. मेरे पिताजी यारी रोड पर एक म्यूजिक शॉप में गए, और वहां मेरे पिता का रिकॉर्ड किया हुआ गाना उदित नारायण की आवाज में बज रहा था.”

अमाल ने शेयर किया दर्दनाक अनुभव

अमाल ने आगे बताया, “जब मेरे पिताजी ने म्यूजिक शॉप के मालिक से पूछा, तो उसने बताया कि ये गाना तीन साल पहले की किसी फिल्म का है.तो उन्होंने (अनु मलिक ने) मेरे पिताजी को एक नकली रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया था.उन्होंने बस एक तीन साल पुराना गाना लिया, उसमें उदित नारायण की आवाज को म्यूट कर दिया और डब्बू मलिक को ये एहसास दिलाया कि वो उन्हें एक मौका दे रहे हैं. “

जब बसीर ने पूछा कि अमाल के चाचा ने ऐसा क्यों किया, तो अमाल ने कहा कि उनके चाचा का दिल बहुत खराब है. उन्होंने बताया कि उनके पिता उस विश्वासघात से कभी उबर नहीं पाए.अमाल ने ये भी कहा कि जब वह 14 से 17 साल के थे, तब उनके और उनके चाचा के बीच बहुत प्यार था.अमाल ने बताया कि भाइयों के बीच दूरियां आने का कारण उनकी चाची यानी अनु मलिक की पत्नी है. अमाल ने कहा कि उनके पिता हमेशा उन्हें और उनके भाई अरमान मलिक को एक दूसरे के साथ खड़े रहने की सलाह देते थे. अमाल ने कहा, “मेरे पिता जैसा नेकदिल इंसान आज भी नहीं है.” इसके बाद अमाल ने अपने बचपन से जुड़ा एक दर्दनाक अनुभव साझा किया.

BB19 (Photo credit -google)

अमाल ने कहा, “पूरा जुहू इलाके में पानी भरा हुआ था और मैं उस वक्त करीब 7 साल का था.ये एक निचले इलाके में था.उस परिवार ने मुझे गेट के बाहर संघर्ष करते हुए देखा, मैं रो रहा था और पानी मेरी छाती तक पहुंच गया था. उनकी कार मेरे सामने खड़ी थी और मैंने उन्हें अपनी कार के दरवाजे बंद करते देखा. वो मुझे वहां छोड़कर चले गए, बस ऐसे ही छोड़ गए.सड़कों पर मैनहोल थे.मेरे पिता के दोस्त की पत्नी ने मुझे देखा, मुझे अपनी कार में बिठाया और घर छोड़ दिया. जब मैं वहां खड़ा था, मैं हाथ हिला रहा था और मैंने अपनी चाची, ड्राइवर और उन्हें कार के अंदर देखा.उन्होंने मुझे देखा और दरवाजे लॉक कर दिए. जब मैं घर आया और ये घटना बताई, तो घर में बहुत बड़ा विवाद हो गया. इसलिए मैं एक गुस्सैल बच्चा हूं. लोग कहते हैं कि मैं बहुत गालियां देता हूं, मुझे मां के पेट से ही सदमा लगा है बॉस. “

ये भी पढ़ें:Armaan Malik, ने बिग बॉस 19 में Amaal Malik की ट्रोलिंग पर दिया मुंहतोड़ जवाब! कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article