Badshah:सिंगर बादशाह बीते दिनों दुआ लीपा के बयान के चलते सुर्खियों में आ गए थे जिसमें उन्होंने ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा को लेकर एक ऐसा कमेंट किया था जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. अब इस मामले पर रैपर हनी सिंह ने भी अपना रिएक्शन दे दिया है और बादशाह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. तो चलिए फटाफट आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि क्या है पूरा मामला और हनी सिंह ने इसपर क्या रिएक्शन दिया.

हनी सिंह ने दिया रिएक्शन
सिंगर और रैपर बादशाह इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बनें हुए है. दरअसल, बीते दिनों अपने एक बयान के चलते वह चर्चा में आ गए थे जिसमें उन्होंने ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा को लेकर ऐसा कमेंट किया जिसके बाद फैंस को एक बिल्कुल पसंद नहीं आया. बता दें कि यह विवाद 6 जून को शुरू हुआ था जब बादशाह ने ब्रिटेश सिंगर “दुआ लीपा” लिखकर रेड आर्ट इमोजी को कमेंट किया था और फैंस ने दोनों के बीच किसी कोलेबोरेशन की बात कही लेकिन विवाद तब शुरू हुआ जब बादशाह ने कमेंट का जवाब दिया जिसमें उन्होंने लिखा -” भाई, मैं तो उसके साथ बच्चा पैदा करना चाहूंगा.”इस बयान पर बादशाह को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और लोग उनपर भड़कते हुए उन्हें “बदतमीज” और “घटिया” तक कह दिया था.

लोगों ने जमकर किया ट्रोल
सिंगर और रैपर बादशाह के कमेंट के बाद बादशाह भड़क गए और कई यूजर्स ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें “घटिया” और “बदतमीज” तक कह डाला. इतना ही नहीं मामला बढ़ने पर अगले ही दिन बादशाह को सफाई देनी पड़ी और उन्होंने लिखा ” मुझे लगता है कि किसी महिला को दी जाने वाली सबसे खूबसूरत तारीफों में से एक है कि आप उसके लिए कामना करें कि वह आपके बच्चों की मां बने. मेरी सोच नहीं, बल्कि तुम्हारी सोच सामने आई है.”

हनी सिंह ने दिया रिएक्शन
हनी सिंह ने इस पर रिएक्शन दिया है. बता दें कि हनी सिंह और बादशाह का बीते कई सालों से तकरार चल रहा है और दोनों कभी “माफिया मुंडीर” नाम के ग्रुप के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन आपसी झगड़े के चलते दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.अब अक्सर वह एक दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं.

बादशाह ने पहले दावा किया था कि हनी सिंह के गाने “ब्राउन रंग” के बोल उन्होंने लिखा था लेकिन उनको इसका क्रेडिट नहीं मिला. वहीं इस पर हनी सिंह जवाबी हमला करते हुए कहते हैं कि अगर बादशाह ने यह गाना लिखा है तो वह अपने लिए इससे अच्छा गाना क्यों नहीं लिख पाएं. इसके बाद ही दोनों हमलें और बयान देते नज़र आएं है.

2024 में हुआ था बादशाह पर केस
साल 2024 में बादशाह के ऊपर हिट गाना ” बावला” बनाने पर केस हुआ था जिस पर एक मीडिया कंपनी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रमोशन और डिस्ट्रिब्यूशन पूरा होने के बाद भी उन्होंने पैसा नहीं चुकाया. कई बार इस संबंध के बारे में याद दिलाने पर भी उनका जवाब सामने आया. बादशाह के खिलाफ केस करनाल जिले के कोर्ट में दर्ज हुआ था और उनका आरोप था बादशाह झूठे वादे करते हैं और पेमेंट की तारीख तय होने पर भी नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें:Up CM :योगी सरकार का बड़ा फैसला! हर ग्राम पंचायत में बनाई जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी