Badshah:रैपर बादशाह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह जख्मी दिखाई दे रहे है. इन तस्वीरों में बादशाह की एक आंख पर सूजन है और दूसरी आंख पर पट्टी बंधी हुई है. बादशाह ने इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनके फैंस को उनकी चिंता सता रही है और फैंस लगाया उनका हाल जानने की कोशिश कर रहे हैं.

बादशाह ने किया पोस्ट
बादशाह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरों पोस्ट की हैं जिनमें वह जख्मी हालत में दिखाई दे रहे हैं और एक फोटो में उनकी आंख सूजी हुई है और दूसरी तस्वीर में आंख पर पट्टी बंधी हुई है और इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है -” अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे……. #basdsofbollwood #kokain.

बादशाह के साथ क्या हुआ?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बादशाह को यह चोट उनकी उत्तरी अमेरिका दौरे के आखिरी चरण में पहली बार लगी. पिछले शो के दौरान उनकी आंख में कुछ चला गया जिसके कारण वह असहज महसूस करने लगे थे. लेकिन उन्होंने बाद में अपना प्रदर्शन पूरा किया और डाक्टर ने बताया कि बादशाह अपनी आंखों को बार-बार खुजली कर रहे थे जिसके कारण उन्हें corneal abrasion हुआ है और इसके लिए उनकी सर्जरी हुई और डॉक्टर ने उन्हें 5 दिनों तक पैच को पहनने की सलाह दी है.

फैंस ने किया रिएक्ट
बादशाह के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने उनकी सेहत को लेकर चिंता दिखाई है. एक फैन ने लिखा, “अभी तो आप शिकागो में परफॉर्म कर रहे थे, ये क्या हो गया?” एक अन्य फैन ने लिखा, “ऊं नम: शिवाय बड़े भाई.” एक और फैन ने चिंता जताते हुए लिखा, “ये क्या हो गया.” कुछ फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की, जैसे “जल्दी ठीक हो जाओ.” एक अन्य फैन ने लिखा, “बादशाह भाई अपना ख्याल रखना.”
ये भी पढ़ें:“Kannappa” फिल्म को लेकर जमकर ट्रोल हुए अक्षय कुमार! लोगों ने बोला टेलीप्रॉन्पटर कुमार

