Tuesday, July 1, 2025

Aazam khan के पत्नी का टुटा सपा से विश्वास! Akhilesh बोलें -“हम क्या कर सकते हैं..”

Must read

Aazam khan:आजम खान की मुस्किले कम नहीं हो रही वों लगातर उत्तरप्रदेश के सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान खुद कों असहाय कई बार बता चुके हैं अब उनकी पत्नी ने भी कह दिया की उन्हें समाजवादी पार्टी से कोई उम्मीद नहीं हैं. आपको बता दे कि आजम खान कि पत्नी तंजीन फातिमा जेल में उनसे मिलने सीतापुर गयी थी. जेल से निकलने के बाद जब मीडिया ने उनसे प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ अल्लाह पर भरोसा हैं.

Aazam khan and Akhilesh Yadav ( Photo credit -google)

आजम खान की पत्नी ने कही ये बात

समाजवाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फतिमा ने हाल ही में अपने पति से जेल में मुलाकात की और कहा कि उन्हें अब समाजवादी पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है. तंजीन के इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है और आजम खान के समर्थकों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और अपना मुंह फेर लिया है. कांग्रेस के इमरान मसूद को तो जैसे आपदा में अवसर मिल गया है और वे वैसे भी कहते रहते हैं कि समाजवादी पार्टी में मुस्लिम दरी बिछाते हैं यानी इस पार्टी में मुसलमानों को सिर्फ दरी बिछाने के लिए उपयोग किया जाता है.

Aazam khan and Akhilesh Yadav ( Photo credit -google)

अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने तंजीन फातिमा के बयान पर रिएक्शन देते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास आजम खान की मदद के लिए तीन विकल्प है. हम क्या कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार उन पर अन्याय कर रही है. उन पर मुकदमे पर मुकदमा लगाए जा रही है तो ऐसे में सरकार बदलने पर ही आजम खान को राहत मिल सकती है.अखिलेश यादव ने कहा सरकार बदलना ही आजम खान को राहत दिला सकती है. दूसरा रास्ता है अदालत उन्हें कोर्ट ही इंसाफ दिला सकती है. तीसरा रास्ता है भगवान, मतलब ऊपर वाला.

Aazam khan and Akhilesh Yadav ( Photo credit -google)

तंजीन बोली उन्हें समाजवादी पार्टी से उम्मीद नहीं

आजम खान की पत्नी तंजीन फतिमा ने हाल ही में सीतापुर जेल में अपने पति से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने अपने पति की पसंद का आम भी साथ लिया था और मुलाकात के बाद जब तंजीन फतिमा जेल से निकली तो उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा मुझे किसी से भी कोई उम्मीद नहीं है. मुझे अल्लाह से उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:Charitra Navratri 2025: व्रत के दौरान सेहत को नुकसान से बचाने के जरूर आजमाएं ये 5 जरूरी टिप्स, पढ़ें

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article