Tuesday, August 26, 2025

Asim munir ने भारत को अमेरिका से दी परमाणु हमले की धमकी!बोले -” सिंधु पर डैम बना तो…”

Must read

Asim munir: पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने हाल ही में भारतीय खुफिया एजेंसी रा पर गंभीर आरोप लगाएं हैं जिसमें उन्होंने यह दावा किया है कि रा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं जो वैश्विक चिंता का विषय बना हुआ है और उन्होंने कतर में आठ भारतीय नौसेना अधिकारियों की गिरफ्तारी और कूलभूषण जाधव जुड़े घटनाक्रम को भी रा से जोड़ा है.

हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर अमेरिका दौरे पर पहुंचे और वहां उन्होंने पाकिस्तानी समुदायों को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ ज़हर उगहा‌. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश की तो पाकिस्तान उसे मिसाइलों से उड़ा देगा.

Asim munir (Photo credit -google)

आसिम मुनीर ने भारत को दी धमकी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा -” हम भारत के सिंधु नदी पर डैम बनाने का इंतजार करेंगे और जब वे ऐसा करेंगे तो हम दस मिसाइलों से तबाह कर देंगे. सिंधु नदी भारत की निजि संपत्ति नहीं है अल्हम्दुलिल्लाह , हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है.” मुनीर ने भारतीय खुफिया एजेंसी रा पर अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता होने का आरोप लगाया है और कहा है कि यह वैश्विक चिंता का विषय है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे रा का हाथ होने का आरोप लगाया है.

Asim munir (Photo credit -google)

आसिम मुनीर ने कतर में आठ भारतीय नौसेना अधिकारियों की गिरफ्तारी और कुलभूषण जाधव से जुड़े घटनाक्रम को भी रा से जोड़ते हुए कहा -” पाकिस्तान ने भारत की सफल राजनयिक लड़ाई लड़ी है और भारत के आक्रमकता ने हमारे देश की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन किया है और निर्दोष नागरिकों को शहीद किया है और इस आक्रमकता ने क्षेत्र को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया जहां एक छोटी सी गल द्विपक्षीय संघर्ष को भड़का सकती है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत की आक्रामकता ने पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लघंन किया है और निर्दोष नागरिकों की जान ली है. मुनीर के कहा कि निर्दोष नागरिकों की जान ली है और इस आक्रमकता ने क्षेत्र को युद्ध के कगार पर पहुंचा दिया है जहां एक छोटी सी गलती भी बड़े संघर्ष को जन्म दे सकती है.

Asim munir (Photo credit -google)

डोनाल्ड ट्रंप को कहा धन्यवाद

आसिम मुनीर ने डोनाल्ड ट्रंप को सीजफायर के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा -” पाकिस्तान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बेहद आभारी है जिनकी रणनितिक नेतृत्व ने न केवल भारत और पाकिस्तान के युद्ध को रोका , बल्कि दुनिया में युद्ध को रोका. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उकसावे का मजबूत और दृढ़ जवाब दिया है और व्यापक संघर्ष रोकने में सफल रहा.” मुनीर ने आरोप लगाया है कि भारत अब भी क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने पर तुला हुआ है लेकिन पाकिस्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी भारतीय आक्रमकता का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Asim munir (Photo credit -google)

कश्मीर को लेकर मुनीर ने कही ये बात

असीम मुनीर ने कश्मीर पर भी बात की और कहा -” कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि एक अनसुलझा अंतरराष्ट्रीय एजेंडा है. कायदे – आजम ( मोहम्मद अली जिन्ना) के अनुसार कश्मीर पाकिस्तान की ” जुगुलर वेन” है और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों पर अनुरूप इसका पूर्ण समर्थन करती है. आगे उन्होंने कहा कि यह हमारा डेढ़ महीने में दूसरा दौरा है जो पाकिस्तान – अमेरिका के संबंधों को नई दिशा दे रहा है. उद्देश्य है कि इन संबंधों को सकारात्मक, रचनात्मक और स्थायी राह पर लाना है.”

ये भी पढ़ें:Pm Modi ने BRICS समिट में पाक पर साधा निशाना! पहलगाम हमले पर कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article