Sunday, December 7, 2025

Aryan Khan की सीरीज ने रचा इतिहास! फिल्म में दिखेगी तीनों खान की तिकड़ी

Must read

Aryan Khan: अभिनेत्री शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने अपने पहले ही सीरीज में वो कर दिखाया जो पिछले 35-40 सालों में भी की फिल्म मेकर नहीं कर पाया. हाल ही में आर्यन खान की पहली वेब सीरीज The Bads of Bollywood का ट्रेलर रिलीज किया गया और यह सीरीज लार्जर दैन लाइफ की मसालेदार इनसाइट स्टोरी है. इस सीरीज में हिन्दी फिल्म जगत के बहुत से नामी-गामी चेहरे भी दिखाई दिए.

Aryan Khan (Photo credit -google)

पहले सीरीज से किया कमाल

आर्यन खान ने अपने पहले सीरीज के डायरेक्शन में जो कमाल किया है वो आज तक बड़े-बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स भी नहीं कर पाएं हैं और वह यह है कि आर्यन खान ने अपने सीरीज में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की तिगड़ी को साथ लाया है. इसके अलावा आर्यन खान ने पूजा दडलानी और उनके Bodyguard रवि सिंह का भी डेब्यू करवा दिया है.

Aryan Khan (Photo credit -google)

The Bads of Bollywood , असमान सिंह नाम की एक आउटसाइडर की कहानी है , जो इंडस्ट्री में आकर बड़ा स्टार बन चुका है. लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद उसको समझ आता है कि यह रास्ता कितना मुश्किल है. फिल्म में इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार अजय तलवार की बेटी को अपोजिट कास्ट किया गया है.

रिलीज़ हुई ट्रेलर

पहली नज़र में सीरीज नार्मल लगती है लेकिन इसमें वो सारे एलिमेंट है जो सीरीज को सफल बनाते है और इसमें सबसे बड़ा रोल कास्टिंग का है. इस शो में भर-भर कर कैमियो रखे गए हैं और ट्रेलर में भी राजकुमार राव, सिद्धांत चतुर्वेदी, अर्जुन कपूर, बादशाह और दिशा पाटनी जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं.इसके अलावा, एसएस राजामौली, करण जौहर, रणवीर सिंह, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे बड़े नाम भी इस शो का हिस्सा है.इसके अलावा शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी और उनके बॉडीगार्ड रवि सिंह भी इस शो में दिखाई दे रहे है. इससे पहले, “बैड्स ऑफ बॉलीवुड” के टीज़र में सलमान खान की झलक भी देखने को मिली थी.इस शो में बॉलीवुड की दुनिया की झलक दिखाई दे रही है, जिसमें कई बड़े सितारे अपनी अदाओं से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं.

Aryan Khan (Photo credit -google)

“बैड्स ऑफ बॉलीवुड” भारतीय सिनेमा की पहली वेब सीरीज़ होगी जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ दिखाई देंगे.यह एक ऐतिहासिक पल होगा जब तीनों खान एक साथ दिखेंगे. इसके अलावा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में का अन्य और एक्टर्स भी दिखाई दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Housefull 5 ने मचाई धुम!100 करोड़ के क्लब में शामिल हुआ अक्षय कुमार का फिल्म

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article