Armaan Malik: अरमान मलिक ने हाल ही में सोशल मीडिया के ट्रोल्स का करारा जवाब दिया है और वह अपने भाई अमाल मलिक के सपोर्ट में उतर गए हैं. बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अरमान मलिक ने इन दोनों अपने भाई और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक के समर्थन में खुलकर सामने आएं हैं. जहां सोशल मीडिया पर कुछ लोग अमाल मलिक के लिए नेविगेट बाते लिख रहे हैं तो वहीं उनके भाई ने मजबूती से उनका सपोर्ट किया है.बिग बॉस 19 में मौजूद अमाल मलिक के ट्रोलिंग पर अरमान मलिक ने कहा कि उनके सफलता के पीछे उनके बड़े भाई का हाथ है.

अरमान मलिक ने ट्रोल्स को दिया जवाब
हाल ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरमान मलिक को जमकर ट्रोल किया गया और लिखा कि उनकी सारी हिट गानों की वजह सिर्फ अमाल है. कुछ ट्रोलर ने यहां एक कह दिया कि अगर अमाल मलिक अरिजीत सिंह जैसे सिंगर्स के साथ काम करते तो उनके गाने और भी ज्यादा हिट हो जाते.
इन ट्रोल्स का जबाव देते हुए हाल ही में अरमान मलिक ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा -” अगर मेरी हर हिट सिर्फ अमाल मलिक की वज़ह से है तो मैं खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा. आखिर भाई तो मेरा ही है.”

अरमान ने लिया अमाल का साइड
एक युजर ने अरमान मलिक को ट्रोल करते हुए कहा कि वह सिर्फ अमाल के साथ गाना गाते हैं और बाकी म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम नहीं करते है वहीं दूसरे ट्रोलर ने कहा कि अरमान मलिक का स्टारडम 2016-17 के बाद कम हो गया है.
इस पर अरमान मलिक ने जवाब देते हुए कहा -” उस दौरान में जब मैं Bollywood में आया था , तब इंग्लिश पाप और इंडी म्यूजिक किसने बनाया था? मेरे भाई जरा रिसर्च कर लो , नई जानकारी मिल जाएगी.”

उनके इस जवाब से फैंस ने उनकी सराहना की.बता दें कि Bigg Boss 19 में मौजूद अमाल मलिक के लिए भी बहुत सी नेगिटिव बातें लिखी गई.
अमाल मलिक के एक फैन ने लिखा कि उनके चारों तरफ नेगिटीवटी फैलाई जा रही है और इस पर अरमान मलिक ने रिएक्शन देते हुए कहा -“शो ऐसा ही है और इसलिए मैंने खुद हिस्सा नहीं लिया. लेकिन अगर कोई है जो इस जहरीले माहौल को संभाल सकता है वह और अमाल मलिक.”
ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!

