Tuesday, August 26, 2025

Armaan Malik और उनके दो पत्तियों को पटियाला कोर्ट का समन! धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

Must read

Armaan Malik:यूट्यूबर अरमान मालिक और उनकी दोनों पत्नियों, पायल और कृतिका मलिक को पटियाला कोर्ट द्वारा समन जारी किया है. तीनों को अलग-अलग समन भेजा गया है और 2 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का‌ नोटिस जारी किया गया है. इस समन से तीनों की मुश्किलें बढ़ गई है और यह समन धार्मिक भावनाओं को आहत करने के कारण भेजा गया है.

Armaan Malik and his wife (photo credit Google)

अरमान मालिक को भेजा गया समन

यूट्यूबर अरमान मालिक और उनके दोनों पत्नियों को बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में देखा गया था और वहां दोनों को फैंस का प्यार मिलने के साथ -साथ नफरत का भी सामना करना पड़ा था. हाल ही में उन्हें और उनकी पत्नियों पायल-कृतिका को पटियाला हाउस द्वारा समन भेजा गया है. तीनों को दो अलग-अलग मामलों में समन भेजा गया है और 2 सितंबर को कोर्ट में पेश होने की बात कही है.

Armaan Malik and his wife (photo credit Google)

क्यों भेजा गया समन?

रिपोर्ट के मुताबिक अरमान मालिक और उनके दो पत्नियों को समन दविंदर राजपूत नाम के व्यक्ति द्वारा भेजा गया है‌ और उसी के जवाब में यह समन आया है. उन्होंने अरमान मलिक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दो नहीं चार शादियां की है जो हिन्दू मैरिज एक्ट का विरोध करती है. क्योंकि इस एक्ट के तहत व्यक्ति को एक समय पर सिर्फ एक शादी करने की इजाजत है.

Armaan Malik and his wife (photo credit Google)

क्या है अरमान मलिक पर दूसरा आरोप?

इस याचिका में कई शादियां करने का आरोप लगाने के साथ ही अरमान मालिक और पायलट मालिक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी अरोप लगाया गया है. और इसमें कहा गया है कि पायल मालिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह हिन्दू देवी काली की तरह तैयार हुई थीं जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हुआ था. इस पर याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि उनके ऐसा करने से धार्मिक मान्यताओं का अपमान हुआ है और यह भारतीय कानून के तहत दंडनीय अपराध है.

Armaan Malik and his wife (photo credit Google)

पायल ने काटी थी सजा

बता दें कि काली देवी वाले विवाद के बाद पायल मलिक और अरमान मलिक ने सजा भी पूरी की थी. उन्होंने सबसे माफी मांगी थी और बताया था कि बेटी के लिए सिर्फ ऐसा किया था क्योंकि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. वह 22 जुलाई को पटियाला के काली माता मंदिर गए थे और प्रार्थना की थी जहां उन्होंने माफी मांगी थी और उसमें उन्होंने मंदिर की सफाई करने से लेकर वहां अनुष्ठान भी करवाया था. इतना ही नहीं ये हरिद्वार गए थे और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरि तक से माफी तक मांगी थी. इसी दौरान पायल मालिक की तबियत भी बहुत ख़राब हो गई थी और उन्हें हास्पिटल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें:वाराणसी में पीएम मोदी का भाषण: भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की घोषणा

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article