Monday, April 7, 2025

Ankita Lokhande के खिलाफ दर्ज हुआ मान हानि का केस, “Cheap” कह बुरी फंसी अभिनेत्री

Must read

Ankita Lokhande: टीवी मशहूर अभिनेता और अदाकारा अंकिता लोखंडे इन दिनों लाफ्टर शेफ्स के सीज़न टू में अपनी पति विक्की जैन नज़र आ रही है. Ankita Lokhande आएं दिन अपने फैशन सेन्स और Pregnancy से जुड़ी खबरों को लेकर सुर्खियों में रहती है. लेकिन इस अभिनेत्री का Heena Khan को सपोर्ट करना और “Cheap ” कहना उनको भारी पड़ गया और उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हो गया. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि Ankita Lokhande के खिलाफ मुकदमा दर्ज क्यों हुआ और किसको अभिनेत्री ने कहा “चीप”-

Ankita Lokhande

कानूनी पचड़े में फंसी Ankita Lokhande

“पवित्र रिश्ता ” फेम और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि Ankita Lokhande को “चीप” कहना भारी पड़ है, जिसके चलते वह कानूनी पचड़े में पड़ गई है.जी हां, सही सुना जिस अभिनेत्री को अंकिता लोखंडे ने “Cheap” उन्होंने उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया है. सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेज़ी से वायरल हो रही है.

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ने रोजलिन को क्यों कहा “Cheap”

बीते दिनों अभिनेत्री रोजलिन खान तब चर्चा में आई, जब उन्होंने हिना खान के कैंसर और ट्रीटमेंट को लेकर सवाल उठाए थे. इस पर अंकिता लोखंडे ने रिएक्ट किया था और हिना का साथ दिया था, लेकिन अब ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है.


दरअसल,Ankita Lokhande ने रोजलिन खान के Hina Khan पर लगाए गए आरोपों को चीप कहा था. जिसके बाद रोजलिन भी चुप नहीं बैठीं और इंस्टाग्राम पर “पवित्र रिश्ता” एक्ट्रेस पर पलटवार किया था. रोजलिन का कहना है कि “हिना हमदर्दी और पब्लिसिटी पाने के लिए कैंसर का इस्तेमाल कर रही हैं उन्होंने हिना को अपने मेडिकल डॉक्युमेंट्स दिखाने की भी चुनौती दी थी.”

Ankita Lokhande

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री Ankita Lokhande इन दिनों अपने पति Vikky jain के साथ कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो Laughter Cheff 2 में नज़र आ रही है. ऐसे में आए दिन वह अपने अंतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल, बातों और बच्चे होने की न्यूज़ को लेकर सुर्खियों में रहती है.

हाल ही में एक विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें
रोजलिन अपने वकील के साथ खड़ी हैं वह कहती हैं कि अंकिता लोखंडे के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. रोजलिन के बाद उनके वकील कहते हैं कि रोजलिन कैंसर सर्वाइवर हैं और अभी तक रोजलिन ने उन लोगों की पोल खोलने की कोशिश की थी जो कैंसर के नाम पर Publicity बटोर रहे थे.

यह उन चीजों को गलत तरीके से दिखा रहे थे, लेकिन अंकिता ने रोजलिन का नाम लेकर उन्हे Cheap कहा.तो उनका कोई अधिकार नहीं है कि वह थर्ड पार्टी होकर किसी के बीच में आएं और वह रोजलिन खान को चीप कह रही हैं यह शब्द अभद्र है यह हमने कोर्ट में भी यह बात बताई है.रोजलिन के वकील वह स्क्रीन शॉर्ट भी दिखाते हैं जिसमें अंकिता ने रोजलिन को “चीप” कहा था.

अली गोनी ने दिया रिएक्शन

रोजलिन के वकील कहते हैं कि अगर यह मामला साबित हो जाता है तो दो साल की जेल भी हो सकती है.Ankita Lokhande के खिलाफ हुए इस मान हानि केस पर टीवी एक्टर अली गोनी हंसते हुए नज़र आए उन्होंने इस विडियो पर WTH लिखकर हंसने वाला इमोजी फेजा. बता दें कि अली गोनी अंकिता लोखंडे के साथ Laughter Cheff season 1 में नज़र आ चुके हैं.वहीं इस विडियो पर लोगों ने अपना रिएक्शन दिया जिसमें एक यूजर ने लिखा- “लो फाइनली अंकिता के नाम पर पब्लिसिटी मिली.” वहीं एक यूजर ने लिखा “इसको चीप कहने से अंकिता के लिए मेरा रिस्पेक्ट बढ़ गया है. बता दें कि अभी तक इस मामले पर अभिनेत्री Ankita Lokhande या Heena Khan ने कोई रिएक्शन नहीं है.

ये भी पढ़ें :India’s Got Latent: रणवीर अलाहबादिया पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, बढ़ेगी परेशानी या मिलेगा राहत?

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article