Monday, August 4, 2025

Premanand महराज के बयान ” 100 में 4 लड़कियां पवित्र…” के समर्थन में उतरी अंकिता लोखंडे

Must read

Premanand:सोशल मीडिया पर इन दिनों कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद और अनिरूदाचार्य काफी सुर्खियों में है. यह दोनों ही गुरु सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं और इसके फॉलोअर्स भी अच्छी मात्रा में है.हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरस हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि आजकल 25-25 साल की लड़कीयों जो 4-5 जगह मुंह मार के आती है वह अपने पति के साथ कैसे रहेगी. उनके इस बयान के बाद चारों तरफ बवाल मच गया था और उनका चारों तरफ बहिष्कार होने लगा.

Premanand (Photo credit google)

अनिरूद्धाचार्य पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी भी भड़कती नज़र आई थी. वहीं इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का भी एक वीडियो ढूंढ निकाला जिसमें उन्होंने कहा कि 100 में से सिर्फ 2 से 4 लड़कियां ही पवित्र होती है. हालांकि अपनी इस वीडियो में उन्होंने प्रेमानंद महाराज को इसके लिए लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब टीवी अंकिता लोखंडे और “बिग बॉस ” , “सेलेब्रिटी मास्टरशेफ”, जैसे शो में नज़र आ राजीव अदातिया ने प्रेमानंद महराज को किया है.

Premanand (Photo credit google)

राजीव अदातिया ने कही ये बात

राजीव अदातिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर प्रेमानंद महाराज की वायरल टिप्पणी पूरा वीडियो पोस्ट किया और लिखा -” बिल्कुल सही कहा. कहा खोलो, दोनों लड़की और लड़के के लिए बोला है और वह जो बोल रहे हैं, वह बिल्कुल सही है बोला है वह बिल्कुल सही है प्रेमानंद महाराज को पूरा समर्थन. इस दौर में, उनके जैसा लोग अध्यात्म की सरलता को वापस लाते हैं. कुछ भी गलत नहीं बोला उन्होंने.” राजीव अदातिया के इस पोस्ट को अंकिता लोखंडे ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और आध्यात्मिक शुरू को सपोर्ट किया.

Premanand (Photo credit google)

नेहा सिंह राठौर ने खड़े किए थे सवाल

प्रेमानंद महाराज ने प्रवचन के दौरान एक प्रवचन के दौरान कहा था कि एक लड़के से ब्रेकअप दूसरे से व्यवहार.फिर दूसरे से ब्रेकअप फिर तीसरे से व्यवहार और व्यवहार व्यभिचार में परिवर्तन हो रहा है. कैसा शुद्ध होगा? जब जुबान को चार होटल का भोजन खाने की आदत पड़ गई है तो उसे घर की रसोई का खाना अच्छा नहीं लगेगा. जब चार पुरूषों से मिलने की आदत हो गई है तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत उसमें नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें:Pm Modi ने BRICS समिट में पाक पर साधा निशाना! पहलगाम हमले पर कही ये बात

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article