Sunday, August 10, 2025

Ankita Lokhande ने किया राहत भरा पोस्ट! गुड न्यूज शेयर कर कहा धन्यवाद

Must read

Ankita Lokhande: पवित्र रिश्ता फेम और टीवी जगत की मशहूर अदाकारा अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने हाल‌ ही में अपने फैंस के साथ गुड न्यूज को शेयर किया है. दरअसल, बीते दिनों अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति काफी परेशान चल रहे थे लेकिन अब उनकी परेशानी दूर हो गई क्योंकि उनकी हाउसहेल्प की बेटी मिल चुकी है और बात की जानकारी उन्होंने पोस्ट शेयर कर दी है.

Ankita Lokhande (Photo credit -google)

अंकिता के हाउसहेल्प की बेटी मिली

पीछले दिनों अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी जिसमें उन्होंने उनकी हाउस हेल्पर कांता की बेटी सलोनी और उसकी सहेली नेहा पिछले कई दिनों से लापता है और इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी और अभिनेत्री ने ना केवल अपने प्रशंसकों से मदद की गुहार लगाई बल्कि पुलिस से भी कार्यवाही की गुहार की थी.

बता दें कि यह घटना 31 जुलाई की है जब दोनों लड़कियां आखिरी बार मुंबई के वकोला क्षेत्र में देखी गई थी और इसके बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी और परिवार की ओर से तुरंत ही मालवणी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट कराया गया था. इसी बीच अंकिता लोखंडे और उनकी पति विक्की जैन ने 1 अगस्त को विक्की के जन्मदिन के अवसर पर दोस्तों संग पार्टी में व्यस्त थे और जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बच्चियों की जानकारी को शेयर कर दिया.

Ankita Lokhande (Photo credit -google)

अभिनेत्री ने शेयर की थी FIR की कापी

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके लिखा -” हमारी हाउस हेल्प कांता की बेटी सलोनी और उसकी दोस्त नेहा 31 जुलाई 2025 सुबह 10 बजे से लापता है और उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था और मालवणी पुलिस स्टेशन में पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी लेकिन उसका पता अभी भी नहीं चल पाया है और वह सिर्फ घर ही नहीं बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा है.”

Ankita Lokhande

अभिनेत्री ने आगे लिखा -” हम सब काफी टेंशन में हैं और सभी से खासकार मुंबई पुलिस ने रिक्वेस्ट करते हैं और वह इस बात को लोगों तक पहुंचाने में हमारी सहायता करते हैं. अगर किसी ने कुछ देखा या सुना है तो कृपया तुरंत संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें. इस समय आपका सपोर्ट ही सब कुछ है.”

बता दें कि एक पुलिस अधिकारी का हवाले देते हुए बताया है कि दोनों लड़कियां नाबालिग है इसलिए अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों ही लड़कियों को आखिरी बार मुंबई के सांताक्रुज के वकोला इलाके के पास देखा गया था. जांच की जा रही है. वहीं टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने इस पोस्ट में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया है. वहीं अंकिता लोखंडे की बात करें तो हाल‌ ही में वह अपने पति के साथ कलर्स के रियालटी शो लाफ्टर शेफ में दिखाई दी थी और दोनों की कपल आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव नज़र आते हैं.

ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”

- Advertisement - spot_img

More articles

- Advertisement - spot_img

Latest article